Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या गुड न्यूज़ देने वाली हैं अदाकारा Rubina Dilaik? जानिए हकीकत

क्या गुड न्यूज़ देने वाली हैं अदाकारा Rubina Dilaik? जानिए हकीकत

Rubina Dilaik: चाहे बॉलीवुड हो या फिर टीवी दुनिया…अदाकारों का सुर्खियों में रहना आम बात है. आए दिन तमाम एक्टर्स की ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें ख़बरों में शुमार होती हैं. हाल ही में, बिग बॉस विजेता और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की निजी ज़िंदगी से जुड़ी एक ख़बर तेज़ हो रही हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2022 16:29:22 IST

Rubina Dilaik: चाहे बॉलीवुड हो या फिर टीवी दुनिया…अदाकारों का सुर्खियों में रहना आम बात है. आए दिन तमाम एक्टर्स की ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें ख़बरों में शुमार होती हैं. हाल ही में, बिग बॉस विजेता और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की निजी ज़िंदगी से जुड़ी एक ख़बर तेज़ हो रही हैं.

Inkhabar

 

• Rubina Dilaik Pregnant

जैसा कि हमने आपको बताया कि सिनेमा की दुनिया में आए-रोज़ एक्ट्रेस-अदाकारों को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म रहता है. आलम ऐसा होता है कि रोज़ इनसे जुड़ी कोई-कोई ख़बर गर्दिश करती रहती है. इस वक़्त एक्ट्रेस Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) को लेकर खबर उड़ रही हैं कि वह गर्भवती है. ऐसे में अदाकारा के चाहने वाले भी नन्हे मेहमान को लेकर इंतज़ार में हैं.

 

• क्लिनिक के बाहर नज़र आई रुबीना

 

Inkhabar

हाल ही में अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) अपने पति अभिनव के साथ एक क्लिनिक के बाहर नज़र आई. जिसके फ़ौरन बाद से ही रुबीना के गर्भवती होने की ख़बरें तेज़ हो गईं. बता दें, दोनों मियां-बीवी की शादी को चार साल बीत चुके हैं. ऐसे में दोनों के चाहनेवाले इस लम्हे के इंतज़ार में हैं कि कब यह कपल उन्हें गुड न्यूज़ देंगे.

 

• खुद रुबीना दिलैक ने बताया हकीकत

अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) और उनके पति अभिनव को साथ में एक क्लिनिक के बाहर देखा गया। तस्वीर में नज़र आ रहे इसी माले में डॉक्टर का क्लिनिक भी है. लेकिन अपने लिए प्रेगनेंसी की अफ़वाह तेज़ होते देख रुबीना ने सच्चाई ज़ाहिर करने का फैसला किया। जिसके बाद अदाकारा Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों को हकीकत तस्दीक दी.

 

फिलहाल कोई Good News नहीं: रुबीना

 

Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक) ने अपने ट्वीट के जरिये लिखा कि, “मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी…अगली बार हम जब जाएंगे तो बिल्डिंग को देख लेंगे कि उधर कोई क्लीनिक तो नहीं है…फिर चाहे हम वहाँ किसी काम के सिलसिले में ही क्यों न जा रहे हों???” तो अब आपको इस ख़बर की तस्दीक़ हो गई होगी कि रुबीना दिलैक फ़िलहाल तो गर्भवती नहीं हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना