Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Rishabh Pant: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे शिखर धवन, दिया ये बड़ा बयान

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे शिखर धवन, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में वह बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। पंत की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका देने की लगातार मांग उठाई […]

shikhar dhawan
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 12:48:08 IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में वह बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। पंत की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका देने की लगातार मांग उठाई जा रही है। जिसपर इस दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान रहे शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है।

शिखर धवन ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने बुधवार को पंत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ऋषभ पंत ने खुद को मैच विजेता के रूप में साबित किया है। इस समय वो मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और टीम प्रबंधन के पूर्ण समर्थन के हकदार हैं। इन्होंने सीमित ओवर की क्रिकेट में खुद को साबित किया है।

पिछली 9 पारियों में पंत का प्रदर्शन

कप्तान धवन ने आगे कहा कि, ‘आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी, कि आपका मैच विजेता खिलाड़ी कौन होगा। आप विश्लेषण करके अपने फैसले लेते हैं।’ बता दें कि ऋषभ ने अपने पिछली नौ पारियों में 10, 15, 11, 6, 6, 3, 9, 9 और 27 रन बनाए हैं।

ऐसा रहा न्यूजीलैंड का दौरा

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले विदेशी दौरे पर न्यूजीलैंड गई हुई थी। यहां पर टीम इंडिया कीवी खिलाड़ियों के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली। टी-20 श्रृंखला को 1-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज को 0-1 से गंवाना पड़ा।

Shikhar Dhawan: “हम एक युवा टीम हैं, गेंदबाजी के बारे में और सीखना होगा “- शिखर धवन

IND vs NZ: इन कीवी बल्लेबाजों को ICC वनडे रैकिंग में बड़ा फायदा, भारतीय कप्तान लुढ़के