Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘गांधी परिवार को खुश करने के लिए खड़गे ने मुझे रावण कहा’- बोले पीएम मोदी

‘गांधी परिवार को खुश करने के लिए खड़गे ने मुझे रावण कहा’- बोले पीएम मोदी

गुजरात चुनाव:  गांधीनगर। गुजरात के पंचमहल में आज पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि खड़गे ने सिर्फ गांधी परिवार को खुश करने के लिए मुझे 100 सिर वाला रावण कहा है। भगवान राम के भक्तों की भूमि है गुजरात पीएम मोदी […]

(जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 14:57:37 IST

गुजरात चुनाव: 

गांधीनगर। गुजरात के पंचमहल में आज पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि खड़गे ने सिर्फ गांधी परिवार को खुश करने के लिए मुझे 100 सिर वाला रावण कहा है।

भगवान राम के भक्तों की भूमि है गुजरात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है। अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं।

जितने कीचड़ उछालेंगे, उतना कमल खिलेगा

पीएम मोदी ने कलोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा। इस समय कांग्रेस में कंपीटिशन चल रहा है कि कौन मुझे सबसे ज्यादा गाली दे सकता है।

जनता से सभी रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील

बता दें कि इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा में गुजरात के लोगों से पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, वही आज कांग्रेस पार्टी को परेशान कर रही है। मैं गुजरात का बेटा हूं और आप सभी को इस बार भी कमल खिलाना है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव