Inkhabar

Bhojpuri : Monalisa को सताई पति विक्रांत की याद! बोली- वापस ले चलो

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की चर्चा भोजीवुड से लेकर टीवी तक होती रहती है. न केवल काम बल्कि अपने निजी जीवन की वजह से भी अभिनेत्री सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मोना ने पति विक्रांत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर यादगार लम्हों की फोटोज शेयर की है. बता दें, […]

Monalisa viral picture with husband vikrant
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 19:09:57 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की चर्चा भोजीवुड से लेकर टीवी तक होती रहती है. न केवल काम बल्कि अपने निजी जीवन की वजह से भी अभिनेत्री सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मोना ने पति विक्रांत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर यादगार लम्हों की फोटोज शेयर की है. बता दें, मोनालिसा पति विक्रांत के साथ अभिनेत्री कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी जहां से दोनों शादी के बंधन में बंधें और आज दोनों साथ में बेहद खुश हैं.

नए जोड़े की तरह दिए पोज़

आए दिन ये कपल अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करता रहता है. हाल ही में मोनालिसा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो चर्चा में बनी हुई हैं. इन तस्वीरों के साथ मोना कैप्शन में लिखती हैं- ‘मुझे वापस ले जाओ, याद आ रहा है, प्यार’.

दोनों इन तस्वीरों में रोमांटिक होते दिख रहे हैं. अब तक इनकी तस्वीरों को 23 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. फोटोज़ की बात करें तो इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. विक्रांत भी मोना के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. भोजपुरी एक्टर विक्रांत कभी उन्हें देख रहे हैं तो कभी उनके माथे पर प्यार से kiss कर रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता है कि ये कोई न्यूली मैरिड कपल है. हालांकि दोनों की शादी को पांच साल बीत चुके हैं. साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी.

फैन फॉलोविंग में आया है उछाल

पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है। उन्होंने भोजीवुड से अलग छोटे पर्दे और तो और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मोना अपने वेब सीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं। इन तस्वीरों को देख कर ही हम इस बात का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि अभिनेत्री कितनी कम्फर्टेबले हैं। सनलाइट में वह और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

इतनी है प्रॉपर्टी

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप रिच यानी अमीर अभिनेत्री हैं, टीवी की दुनिया में भी उनका खूब नाम है। भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी मोना एक फिल्म के लिए काफी ज़्यादा चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मोनालिसा की संपत्ति 18 करोड़ से भी ज्यादा है। पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है।

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या