Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • BCCI ने केएल राहुल को दी पर्सनल लीव, अथिया संग करेंगे शादी

BCCI ने केएल राहुल को दी पर्सनल लीव, अथिया संग करेंगे शादी

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुखियों में रहते हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल और अथिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव अप्रूव कर दी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2022 16:16:05 IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुखियों में रहते हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल और अथिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव अप्रूव कर दी है। जल्द ही दोनों हमेशा के लिए एक होने वाले हैं।

कब करेंगे शादी

लंबे समय से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के चर्चे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि BCCI ने केएल की पर्सनल लीव अप्रूव कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि खिलाड़ी ने ये लीव अपनी शादी के लिए ली है। जनवरी में वो और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, अभी तक शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

क्रिकेटर को मिली पर्सनल लीव

एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने राहुल की पर्सनल लीव की रिक्वेस्ट अप्रूव कर दी है। इसके अलावा दोनों के करीबी दोस्त ने बताया था कि अथिया और राहुल इस साल शादी करने वाले हैं, हालांकि, असल तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं कपल

राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताया था। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में शामिल हुई है।

अभिनेत्री का करियर

आथिया के करियर की बात करे तो अभिनेत्री ने साल 2015 में सूरज पंचोली की फिल्म ‘हीरो’ से शुरुआत की थी। इसके अलावा अभिनेत्री दो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जो हैं फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर।’इस फिल्म में इनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव