Inkhabar

नर्मदा मंदिर में हाथी के पैरों के बीच फंस गया युवक, VIDEO वायरल

भोपाल. मध्य प्रदेश के नर्मदा मंदिर में दर्शन करने गया एक भक्त हाथी के पैरों के बीच की फंस गया, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह घटना कब की है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2022 07:59:57 IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के नर्मदा मंदिर में दर्शन करने गया एक भक्त हाथी के पैरों के बीच की फंस गया, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह घटना कब की है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

दरअसल, नर्मदा मंदिर में एक हाथी की प्रतिमा स्थापित हैं. दरअसल, यहाँ ऐसी मान्यता है कि कोई भी अगर भक्त हाथी के पैरों के बीच से निकल जाए तो वह अपने हर तरह के पाप से मुक्त हो जाता है. ऐसे ही एक भक्त पाप-पुण्य की परीक्षा देने के लिए हाथी की मूर्ति के नीचे से गुजर रहा था कि वो हाथी के पैरों के बीच फंस गया.

इस तरह फंसा युवक

यहाँ हाथी की मूर्ति के नीचे से गुजरने के दौरान वह भक्त बीच में फंस गया. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, अब लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

बदनाम करने की साजिश

वीडियो वायरल होने के संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने बताया कि यह वीडियो पुराना है और अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मंदिर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, क्योंकि यहाँ हाथी के नीचे से बड़ी आसानी से लोग निकल जाते हैं तो फंसने का तो कोई सवाल नहीं होता. पुजारी का कहना है कि मंदिर को बदनाम करने की साजिश के तहत वीडियो को वायरल किया गया है. इस वीडियो को लेकर अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए