Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के टॉप पर हैं ये 8 टीमें, जानिए सुपर-16 के नतीजे

Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के टॉप पर हैं ये 8 टीमें, जानिए सुपर-16 के नतीजे

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप में प्री क्वार्टर फाइनल यानी सुपर 16 के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से 8 टीमों का सफर समाप्त तो वहीं 8 टीमों ने क्ववार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं। आईए जानते हैं कैसी रही सुपर-16 के मुकाबले। ऐसे रहे सुपर-12 के नतीजे नीदरलैंड टीम ने यूएसए को […]

Fifa World Cup
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2022 13:34:38 IST

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप में प्री क्वार्टर फाइनल यानी सुपर 16 के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से 8 टीमों का सफर समाप्त तो वहीं 8 टीमों ने क्ववार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं। आईए जानते हैं कैसी रही सुपर-16 के मुकाबले।

ऐसे रहे सुपर-12 के नतीजे

नीदरलैंड टीम ने यूएसए को 3-1 से हराया
अर्जेटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया
क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से हराया( पेनाल्टी में )
मोरक्को ने स्पेन को हराया 3-0 ( पेनाल्टी में )
पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया
फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया
ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया

क्वार्टर फाइनल में हुआ प्रवेश

फीफा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों का नाम पक्का हो गया है। क्वार्टर फाइनल स्टेज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इसमें ब्राजील, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, क्रोएशिया, मोरक्को और फ्रांस की टीम ने जगह बनाई है।

पहली बार पहुंची ये टीम

बता दें कि फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 32 टीमों के साथ हुई थी। ग्रुप राउंड के सभी मुकाबले खेले जाने के बाद इसमें से 16 टीमें बाहर हो गई थी। जिसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल ( सुपर-16 ) के मुकाबले खेले गए। इस स्टेज पर 8 टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया और 8 टीमें क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए प्रवेश कर गई। फीफा में मोरक्को की टीम ने पहली क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस बड़े टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 14,15 और 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

इन टीमों से होगा शुरुआत

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड पर में प्री क्वार्टर फाइनल के बाद 8 दिसंबर तक ब्रेक लगाया है। इसका मतलब प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के बीच छोटा ब्रेक दिया गया है और अगला मुकाबला 9 दिसंबर से को खेला जाएगा। पहला क्वार्टर फाइनल मैच गत उपविजेता क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। ब्राजील की टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।