Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुलाबी साड़ी, बिखरे बाल, और आँखों में निराशा लिए कहाँ जा रही हैं रानी मुखर्जी ?

गुलाबी साड़ी, बिखरे बाल, और आँखों में निराशा लिए कहाँ जा रही हैं रानी मुखर्जी ?

मुंबई: रानी मुख़र्जी बॉलीवुड का वो चेहरा है जिन्हें पर्दे पर देखना हर कोई पसंद करता है।चाहे वो फिल्म मर्दानी हो या हिचकी, रानी केवल नाम से ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी रानी है। उनकी दमदार एक्टिंग हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। अब अभिनेत्री फिर से अभिनय की दुनिया में हंगामा मचाने […]

Mrs Chatterjee Vs Norway
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2022 21:58:48 IST

मुंबई: रानी मुख़र्जी बॉलीवुड का वो चेहरा है जिन्हें पर्दे पर देखना हर कोई पसंद करता है।चाहे वो फिल्म मर्दानी हो या हिचकी, रानी केवल नाम से ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी रानी है। उनकी दमदार एक्टिंग हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। अब अभिनेत्री फिर से अभिनय की दुनिया में हंगामा मचाने वाली है, जिस फिल्म में अभिनेत्री नजर आने वाली है उसका लुक सामने आया है। इस लुक में रानी बिखरे बालों और हाथ में खिलोने लिए दिख रही है। वहीं रानी के चेहरे को देख ऐसा लग रहा है कि वो बहुत परेशान है। उनके एक्सप्रेशन सच में दर्शकों को डरा रहे हैं।

फिल्म के लिए तैयार है अभिनेत्री

रानी मुख़र्जी की आने वाली फिल्म का नाम ‘श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे है। इस फिल्म में अभिनेत्री लीड रोल में नजर आएगी। रानी की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे’ है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। वहीं फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। बात करे फ़िल्म की कहानी की तो ये सचना घटना पर आधारित है। ये कहानी एक ऐसी प्रवासी माँ की है जो नॉर्वेजियन फोस्टर केयर सिस्टम से अपने बच्चों की कस्टडी के लिए खूब मेहनत करती है।

आँखों में दिखा दर्द

इस लुक के रिवील होने के बाद रानी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। उनकी आँखों में ममता साफ़ झलक रही है। मेकर्स ने रानी के किरदार मिसेज चटर्जी की झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस गुलाबी साड़ी में बिखरे बाल और हाथ में खिलौना लिए परेशान सी नजर आ रही हैं। रानी की आँखों में वो दर्द है, जो अपना बच्चा खो देने के बाद किसी माँ की आँखों में होता है। इस तस्वीर के बाद कहा जा सकता है कि मर्दानी के बाद रानी एक बार फिर बड़े परदे पर जलवा दिखाने वाली है।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं