Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक, मचा हड़कंप

पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक, मचा हड़कंप

तरन तारन: चंडीगढ़। पंजाब के तर तारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। देर रात थाने को बनाया निशाना […]

(तरन तारन में हमला)
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 09:10:56 IST

तरन तारन:

चंडीगढ़। पंजाब के तर तारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

देर रात थाने को बनाया निशाना

पंजाब पुलिस के मुताबिक देर रात करीब एक बजे थाने की बिल्डिंग को निशाना बनाते हुए रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। अटैक के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पूरे इलाको को सील कर दिया गया है। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस हमले की पुष्टि की है।

मोहाली में भी हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी अटैक हुआ था। जिसके बाद अब ये बड़ा हमला हुआ है। बता दें कि जहां पर ये हमला हुआ है, वहीं कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर भी है। हालांकि बताया जाता है कि रिंदा की पिछले दिनों पाकिस्तान में मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव