Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: भूपेंद्र सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फैसला?

गुजरात: भूपेंद्र सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फैसला?

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इस बीच भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बात की है। UCC पर क्या बोले भूपेंद्र पटेल? नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक […]

(भूपेंद्र पटेल)
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 15:14:18 IST

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इस बीच भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बात की है।

UCC पर क्या बोले भूपेंद्र पटेल?

नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर फैसला लिया जाएगा या नहीं इस सवाल पर भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है, उनकी सिफारिश के आधार पर काम किया जाएगा।

विधायक दल का नेता चुना गया

गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद आज बीजेपी के नवनियुक्त विधायकों की बैठक हुई। राजधानी गांधीनगर में स्थित कमलम कार्यालय में ये विधायक दल की बैठक हुई है।केद्रीय ऑब्जर्वर- राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन ने सभी विधायकों से बात की। जिसके बाद औपचारिक रूप से भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

राज्यपाल के सामने पेश करेंगे दावा

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में चुनाव से पहले ही ऐलान कर दिया था कि भूपेंद्र पटेल जीत के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे। जिसके बाद अब आज विधायक दल की बैठक में उन्हें ही नेता चुन लिया गया। अब वह राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

जानकारी के मुताबिक नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

बीजेपी ने गुजरात में रचा इतिहास

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। 27 सालों से गुजरात में राज कर रही बीजेपी ने इस चुनाव में इतिहास रचते हुए 182 में से 156 सीटों पर विजय हासिल की। बता दे कि गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव 1962 में हुए थे। इसके बाद से लेकर अब तक पिछले 60 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब किसी पार्टी ने राज्य में 150 या इससे अधिक सीटें जीती हों।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव