Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुखविंदर सिंह सुक्खू कल सुबह 11 बजे लेंगे हिमाचल CM पद की शपथ

सुखविंदर सिंह सुक्खू कल सुबह 11 बजे लेंगे हिमाचल CM पद की शपथ

शिमला. हिमाचल प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री बन गया है. ऐसे में, कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर सुक्खू के नाम पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 19:31:37 IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री बन गया है. ऐसे में, कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है. ऐसे में, रविवार को सुबह 11 बजे सुक्खू का शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और हिमाचल में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

सुक्खू के सीएम बनने के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और सीएम पद की रेस में अब तक आगे चल रहीं प्रतिभा सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर आ गए हैं. यहां विधायक दल की बैठक के बीच प्रतिभा सिंह के समर्थक विधानसभा से बहार आए और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. विधानसभा में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे तो प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विधानसभा पहुंचे. इसी दौरान, प्रतिभा सिंह के समर्थक खुलकर सुक्खू का विरोध करते नज़र आए. अब मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद सुक्खू की पहली प्रतिक्रिया आई है. बता दें सुक्खू कल सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.

क्या बोले सुक्खू

मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा, “मैं प्रियंका गाँधी, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी का बहुत आभारी हूँ, उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा. मैं और उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री एक टीम के रूप में काम करेंगे. मैंने अपना राजनीतिक सफर 17 साल की उम्र में शुरू किया था, कांग्रेस पार्टी ने आज तक मेरे लिए जो कुछ भी किया, मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुज़ार हूँ.”

 

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Tags