Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का-विराट की शादी को हुए 5 साल, अभिनेत्री ने शेयर किए मीम्स और फोटोज

अनुष्का-विराट की शादी को हुए 5 साल, अभिनेत्री ने शेयर किए मीम्स और फोटोज

मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को पूरे पांच साल हो गए है। इस ख़ास मौके पर कपल ने बेहद अनोखे तरीके से एक-दूसरे को विश किया है। वहीं अनुष्का ने मीम्स और फोटोज के साथ विराट को अलग तरीके से विश किया है। कपल की एनीवर्सरी की फोटोज […]

virat and anushka sharma
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2022 18:07:01 IST

मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को पूरे पांच साल हो गए है। इस ख़ास मौके पर कपल ने बेहद अनोखे तरीके से एक-दूसरे को विश किया है। वहीं अनुष्का ने मीम्स और फोटोज के साथ विराट को अलग तरीके से विश किया है। कपल की एनीवर्सरी की फोटोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

सामने आई फोटोज

अनुष्का ने एक साथ कुल 7 तस्वीरें शेयर की है। हर तस्वीर के साथ उन्होंने एक-एक कैप्शन भी मेंशन किया है। अनुष्का ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा – ‘हमारे प्यार को सेलिब्रेट करने और प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने का इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है? माय लव’ फोटो 1- मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हो।’ दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा- ‘हमेशा हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार रहेगा, हम दोनों एक दूसरे के लिए बहुत लकी हैं।’ वहीं तीसरी तस्वीर में लिखा- ‘आप मेरे लंबे और दर्दनाक लेबर पेन के बाद हॉस्पिटल में आराम करते हुए।’ तस्वीर 4- ‘हम चीजों में अच्छा स्वाद रखते हैं।’ पांचवी तस्वीर- कोई रैंडम साथी की तस्वीर।’छठी तस्वीर – ‘आप अपने अतरंगी एक्सप्रेशन्स से मेरी फोटोज को अन पोस्टेबल बनाते हुए।’ फोटोज 7- हमारी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद।

InkhabarInkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

इतनी संपत्ति के मालिक है अनुष्का और विराट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पास कई संपत्तियां हैंl वहीं विराट कोहली के पास कहीं आलीशान गाड़ियां हैंl दोनों अपने अपने फील्ड में अव्वल है। वहीं गोल्डन एरा के सुपर स्टार रहे किशोर कुमार के जुहू वाले घर को रेस्टोरेंट बनाने की खबरें तेजी से फैल रही है। ये रेस्टोरेंट और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बदौलत बनने जा रहा है। दरअसल हाल ही में क्रिकेकर विराट कोहली ने किशोर कुमार के जुहू वाले बंग्ले का एक बड़ा भाग किराए पर लिया था।

3 साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी

तीन साल के ब्रेक के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करने वाली है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि, एक्ट्रेस एक महीने से इस किरदार में खुद को ढालने की तैयारी कर रही थी, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर ही सोशल मीडिया में शेयर पर फैंस के साथ करती रहती थी।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं