Inkhabar

सावधान, रखे हुए मीट से हो सकता है कैंसर: WHO

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबीक, स्टोर किये हुए बीफ और मांस (प्रोसेस्ड मीट) को खाने से कैंसर की बीमारी हो सकती है. बता दें कि जो नुकसान तंबाकू और डीजल के धुएं से होता है उसी तरह का नुकसान रखे हुए मांस और हॉट डॉग्स खाने से भी हो सकता है.

WHO
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2015 13:44:21 IST

नई. दिल्ली. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबीक, स्टोर किये हुए बीफ और मांस (प्रोसेस्ड मीट) को खाने से कैंसर की बीमारी हो सकती है. बता दें कि जो नुकसान तंबाकू और डीजल के धुएं से होता है उसी तरह का नुकसान रखे हुए मांस और हॉट डॉग्स खाने से भी हो सकता है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन ने इससे होने वाले कैंसर को ग्रुप 1 का नाम दिया है. ऑर्गेनाईजेशन के शोध से सामने आया है कि इस तरह के खाने से बनती हुई आंतो को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर जैसी बीमारी जल्दी ही अपना शिकार बना लेती है.

Tags