Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्यों ‘ताज’ में काम करने के लिए एक बारी में हुई राज़ी? सना शेख ने किया खुलासा

क्यों ‘ताज’ में काम करने के लिए एक बारी में हुई राज़ी? सना शेख ने किया खुलासा

Actress Fatima Sana Shaikh: दंगल फिल्म में अदाकार आमिर खान के साथ अदाकारी दिखा चुकी फातिमा सना शेख ने ख़ुलासा किया है कि उन्होंने ‘ताज’ के लिए एकदम से रज़ामंदी क्यों दे दी थी. फ़ातिमा सना शेख तमाम म्यूजिक वीडियो भी नज़र आई है. इस हसीना का कहना है कि, “उन्होंने “हाँ” का ज़िक्र करने […]

फातिमा सना शेख
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2022 21:31:57 IST

Actress Fatima Sana Shaikh: दंगल फिल्म में अदाकार आमिर खान के साथ अदाकारी दिखा चुकी फातिमा सना शेख ने ख़ुलासा किया है कि उन्होंने ‘ताज’ के लिए एकदम से रज़ामंदी क्यों दे दी थी. फ़ातिमा सना शेख तमाम म्यूजिक वीडियो भी नज़र आई है. इस हसीना का कहना है कि, “उन्होंने “हाँ” का ज़िक्र करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा था”.

 

ऋत्विज के म्यूजिक को बेशुमार चाहती हैं सना

 

इस वीडियो में ताहिर राज भसीन भी नज़र आ रहे हैं. ताहिर को आखिरी मर्तबा तापसी पन्नू की फिल्म में देखा गया था. इस गाने के बारे में फातिमा कहती हैं कि, “मैं हमेशा से ऋत्विज के म्यूजिक की…. उनके गानों की दिली तारीफ करती हूँ, मैं उनके गानों को बेइंतेहा पसंद करती हूँ और में इनके साथ काम करने की मुंतज़िर थी… मेरी ख्वाहिश थी कि मैं इनके साथ काम करूँ और जब मुझे मौका मिला मैंने एक बार भी नहीं सोचा और हाँ कह दी.”

Inkhabar

क्या है कहानी?

अदाकार को इस रोमांटिक गाने में एक सुपरहॉट लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने खुलासा किया कि यह गाना उनके लिए वाकई खास है और जब उन्होंने डायरेक्टर के ज़रिये गाने की कहानी सुनी, इस पर उनका दिल आ गया था. यह गाना एक लड़की के इर्द-गिर्द गर्दिश करता है जो एक ज़हरीले माहौल के दरमियान पली-बढ़ी है. घर से लेकर माता-पिता जो उसे प्यार से ज्यादा तकलीफ देते हैं और कैसे वो तमाम बंधनों के खिलाफ जाकर उन्हें दरकिनार करते हुए अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत और मिसाल कायम करती है.”

‘धक धक’ में नजर आएंगी फातिमा सना

फातिमा के काम और अदाकारी की बात करें तो वह जल्द ही “धक धक” में अदाकारी दिखाते हुए नज़र आएगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के तौर पर किरदार निभाते हुए नज़र आएगी। बता दें, इस फिल्म में विक्की कौशल और फातिमा की ख़ास दोस्त भी अहम किरदार में नज़र आएगी।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना