Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • माँ वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान तो हो गए ट्रोल, यूजर्स बोले- नाटक

माँ वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान तो हो गए ट्रोल, यूजर्स बोले- नाटक

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह उर्फ़ शाहरुख़ खान हाल ही में माँ वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहां से उनकी कई फोटोज सामने आई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई। अब शाहरुख की एक फोटो सामने आई है, जो खूब वायरल भी हो रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीर […]

Shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 15:55:14 IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह उर्फ़ शाहरुख़ खान हाल ही में माँ वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहां से उनकी कई फोटोज सामने आई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई। अब शाहरुख की एक फोटो सामने आई है, जो खूब वायरल भी हो रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीर वैष्णो देवी के दर्शन के बाद की है। इस तस्वीरों में शाहरुख फैंस के साथ दिख रहे हैं।

इसलिए हुए ट्रोल

हाल ही में शाहरुख माँ वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके लुक की बात करे तो वो सर्दियों के कपड़ों में टोपी पहने दिखें। हर कोई ये तस्वीर देखने के बाद किंग खान की तारीफ कर रहा है। फोटो देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन सामने आए, कोई कह रहा है – शाहरुख एक सच्चे इंडियन हैं।वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वहीं कुछ लोग अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन की वजह से हिंदू बनने की एक्टिंग कर रहे हैं। इस तरह से लोग शाहरुख की बुराई करते दिखें।

Inkhabar

पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे शाहरुख

कहा जा रहा है कि शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि अभिनेता फिल्म की सक्सेस के लिए माता के दर्शन प्रार्थना करने पहुंचे थे। इसी दौरान शाहरुख़ खान का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में अभिनेता का चेहरा तो साफ़ नजर नहीं आ रहा है। इसमें वो ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए दिखें।

मक्का भी पहुंचे थे शाहरुख

हाल ही में शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग करने के बाद मक्का पहुंचे थे। शाहरुख ने इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने तस्वीर क्लिक करते हुए ये कंफर्म किया थ कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वो सफेद लिबास में नजर आए थे।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं