Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : डिंपल और अधिक को साथ देख जलेगी पाखी, अनुज से माफ़ी मांगेगी अनुपमा

Anupama Written Update : डिंपल और अधिक को साथ देख जलेगी पाखी, अनुज से माफ़ी मांगेगी अनुपमा

नई दिल्ली : इस समय सभी ट्विस्ट एंड टर्न के बाद अनुपमा शो काफी दिलचस्प चल रहा है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के लाख समझाने के बाद भी पाखी अधिक से मिलने के लिए जाती है. लेकिन अधिक और डिंपल को साथ में हंस-हंसकर बात करता देख पाखी बिना कुछ कहे […]

anupama written update
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 15:36:43 IST

नई दिल्ली : इस समय सभी ट्विस्ट एंड टर्न के बाद अनुपमा शो काफी दिलचस्प चल रहा है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के लाख समझाने के बाद भी पाखी अधिक से मिलने के लिए जाती है. लेकिन अधिक और डिंपल को साथ में हंस-हंसकर बात करता देख पाखी बिना कुछ कहे ही वापस लौट जाती है.

पाखी फिर करेगी ड्रामा

हालांकि डिंपल और अधिक के बीच में ऐसा कुछ नहीं है. डिंपल अधिक को जोक सुना रही होती है इसपर अधिक हँसता है. पाखी उसी समय आ जाती है और इस बात का गलत मतलब निकाल लेती है. इसके बाद भी पाखी का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहेगी. आज के एपिसोड से अनुज और अनुपमा के बीच पड़ रही फुट की शुरुआत भी हो जाएगी. जहां अनुपमा को पता चलता है कि अनुज बिना बताए पाखी से मिलने के लिए गया था. इसपर अनुपमा एतराज जताती है.

अनुपमा को समझेगा अनुज

अनुज चाहता है कि अनुपमा शाह परिवार से दूर रहे और अपने परिवार पर फोकस कर पाए. वहीं अनुपमा चाहती है कि उसका पति केवल अपने बिज़नेस पर ही ध्यान दे. इस बीच अनुज अनुपमा को याद दिलाता है कि कैसे वह अपने परिवार से दूर हो गई है. वह शाह परिवार के विवादों में अपने परिवार को भूलती जा रही है. इसपर अनुपमा अनुज से माफ़ी मांगेगी. जहां अनुज भी अनुपमा को प्यार से समझाएगा कि क्यों उसे शाह परिवार से दूर रहने की जरूरत है. जहां अनुज भी इस बात को समझने की कोशिश करेगा कि अनुपमा बतौर माँ अपने बच्चों से दूर नहीं रह सकती है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव