Inkhabar

भारत पर्व: जानिए भगवान गरुड़ की कैसे करें अराधना ?

कश्यप ऋषि और विनीका का पुत्र कहे जाने वाले भगवान गरुड़ को यदि आप अपने सपने में देख लें तो वह आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है. इससे कामयाबी मिलने से लेकर धन की प्राप्ती तक के संजोग बन जाते है. आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी बताते हैं कि भगवान गरुड़ को सपने में जितनी ऊचाई पर उड़ते हुए दिखतें हैं, काम बनने के आसार उतने ही ज्यादा हो जाते हैं और सपने में गरुड़ की संवारी करना बेहद शुभ माना जाता है.

bharat parv
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2015 15:37:12 IST
नई दिल्ली. कश्यप ऋषि और विनीका का पुत्र कहे जाने वाले भगवान गरुड़ को यदि आप अपने सपने में देख लें तो वह आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है. इससे कामयाबी मिलने से लेकर धन की प्राप्ती तक के संजोग बन जाते है. आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी बताते हैं कि भगवान गरुड़ को सपने में जितनी ऊचाई पर उड़ते हुए दिखतें हैं, काम बनने के आसार उतने ही ज्यादा हो जाते हैं और सपने में गरुड़ की संवारी करना बेहद शुभ माना जाता है. 
 
इंडिया न्यूज के विशेष शो भारत पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आज बताएंगे, भगवान गरुड़ के जन्म का इतिहास और उनसे जुड़ी कई बातें. साथ ही शो में जानिए कि किस तरह करें भगवान गरुड़ को खुश. 
 
 
 
वीडियो में देंखे पूरा शो
 
 

Tags