Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • RSS के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर गीतकार जावेद अख्तर को समन जारी

RSS के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर गीतकार जावेद अख्तर को समन जारी

मुंबई. संगीतकार जावेद अख्तर और विवादों का चोली-दामन का नाता है, जावेद अख्तर अक्सर ही किसी न किसी विवाद में फंसे नज़र आते हैं. वह अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में फंस जाते हैं. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, दरअसल, बीते दिनों, जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 20:58:49 IST

मुंबई. संगीतकार जावेद अख्तर और विवादों का चोली-दामन का नाता है, जावेद अख्तर अक्सर ही किसी न किसी विवाद में फंसे नज़र आते हैं. वह अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में फंस जाते हैं. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, दरअसल, बीते दिनों, जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी अब इसी टिप्पणी के चलते जावेद अख्तर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. आरएसएस के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते जावेद अख्तर को समन जारी किया गया है. इससे पहले इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. जावेद अख्तर पर 4 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. ‘

क्यों दर्ज हुई थी एफआईआर

दरअसल, मुंबई के एक वकील संतोष दुबे ने जावेद अख्तर के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी. दरअसल, जावेद अख्तर ने आरएसएस को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते अब वो मुश्किलों में घिर गए हैं.

जावेद अख्तर ने आरएसएस को लेकर क्या कहा था

जावेद अख्तर ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में आरएसएस के खिलाफ बयान दिया था, इस बयान में उन्होंने आरएसएस की तालिबान और हिंदू चरमपंथियों के बीच समांताएं बताई थीं, और उनके इसी बयान के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और अब इसी को लेकर उन्हें समन किया गया है. इसे लेकर ये मांग भी चल रही थी कि जावेद अख्तर आरएसएस से अपने बयान के लिए माफ़ी मांगे लेकिन अख्तर ने बयान को लेकर किसी से कोई माफ़ी नहीं मांगी थी, ऐसे में अब उन्हें पूछताछ के लिए समन किया गया है.

 

‘हमारे बहादुर जवानों ने चीनियों को खदेड़ा, हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं’- संसद में बोले राजनाथ सिंह

स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे पर हुआ विवाद, आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर मांगा जवाब