Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एलन मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी , जानिए कौन है पहले नंबर पर…..

एलन मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी , जानिए कौन है पहले नंबर पर…..

नई दिल्ली। कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क अब टॉप-10 में अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दे , बर्नार्ड अर्नोल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में एलन मस्क को रिप्लेस कर दिया है। बर्नार्ड अर्नोल्ट अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए […]

Elon Musk became the second richest man
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 13:07:09 IST

नई दिल्ली। कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क अब टॉप-10 में अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दे , बर्नार्ड अर्नोल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में एलन मस्क को रिप्लेस कर दिया है। बर्नार्ड अर्नोल्ट अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी भी शामिल है।

रिपोट्स से मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया के प्रमुख लग्जरी प्रोडक्ट ग्रुप लुई विटॉन मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट की कुल संपत्ति 188.5 बिलियन डॉलर अब हो गई है। जबकि 51 वर्षीय एलन मस्क की संपत्ति जनवरी से अब तक 100 बिलियन डॉलर से अधिक गिरकर 177.7 बिलियन डॉलर तक गई है।

लिस्ट में है भारत के दो व्यक्ति

टेस्ला और स्पेस-एक्स के मालिक एलन मस्क ने इसी साल अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। मस्क ने महीनों तक ट्विटर डील से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। फोर्ब्स की रीयल-टाइम ने अरबपतियों की सूची के अनुसार, दो भारतीयों ने दुनिया के शीर्ष दस सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में स्थान हासिल किया है। उन दोनों व्यक्तियो के नाम है गौतम अडानी जहां वो तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी जिनकी वर्तमान संपत्ति 92.5 बिलियन डॉलर है, सूची में आठवें स्थान पर हैं। बता दें , एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की कुल संपत्ति 134 बिलियन डॉलर हो गई है।

टॉप -10 की लिस्ट में ये बड़े नाम

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से 6 व्यक्ति अमेरिका से है , जबकि एक – एक फ्रांस और मैक्सिको से है। बता दें , अमेज़न के फाउंडर बेजोस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 116.17 बिलियन डॉलर अब हो गई है। दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 108.5 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ इस लिस्ट में ये पांचवे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 107.4 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ छठे स्थान पर बिल गेट्स भी इस लिस्ट में है , 05.7 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर लैरी एलिसन हैं। हालांकि, 81.8 अरब डॉलर संपत्ति के साथ कार्लोस स्लिम हेलू नौंवे स्थान पर जगह बनाए हैं। अंत में स्टीव बॉल्मर लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव