Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘उल्टा लटका दूंगा’… DM ने विद्यालय निरीक्षक को दी धमकी

‘उल्टा लटका दूंगा’… DM ने विद्यालय निरीक्षक को दी धमकी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह जिला विद्यालय निरीक्षक को धमकाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में डीएम प्रेम रंजन सिंह धमकाते हुए कह रहे हैं, ‘बता रहा हूँ उल्टा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 15:41:52 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह जिला विद्यालय निरीक्षक को धमकाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में डीएम प्रेम रंजन सिंह धमकाते हुए कह रहे हैं, ‘बता रहा हूँ उल्टा लटका दूंगा’. दरअसल, मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने उन्हें हड़काया है.

वायरल वीडियो में क्या

संतकबीरनगर के 99 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए चुना गया है और इन विद्यालयों के चयन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से शिकायत की थी, जिस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को अपने कार्यालय बुलाया और उनके खिलाफ हुई शिकायतों पर भड़के.

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अनियमितता पाई गई तो उल्टा लटका दूंगा, बिना जांच पड़ताल किए हुए सेंटर नहीं बनाए जा सकते हैं ये बहुत बड़ी अनियमितता है, आगे से ऐसा हुआ तो उल्टा लटका दूंगा. इस मामले में मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि साल 2022-23 के लिए परीक्षा सेंटर के चयन में भारी अनियमितता की गई है मतलब जिन स्कूलों में बाउंड्री वाल, कैमरे समेत कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं उन्हीं विद्यालयों को सेंटर बना दिया गया है, ऐसे में डीएम का कहना है कि ऐसे विद्यालयों को निरस्त करते हुए पूरी सुविधा वाले विद्यालयों का चयन किया जाए.

वहीं स्कूल प्रबंधक राकेश कुमार मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक का व्यवहार ठीक नहीं है और उनकी कार्यशैली भी कुछ ठीक नहीं है इसलिए इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे में मानक विहीन विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है, इसकी जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए भ्रष्टाचार को नहीं स्वीकार किया जाएगा.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?