Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराबबंदी पर बवाल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा शासन में नहीं होती थी मौत ?

शराबबंदी पर बवाल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा शासन में नहीं होती थी मौत ?

पटना. बिहार में सारण जिले के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले भी कई मौकों पर बिहार में लागू शराबबंदी के बीच जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे […]

Tejasvi yadav
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 19:50:57 IST

पटना. बिहार में सारण जिले के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले भी कई मौकों पर बिहार में लागू शराबबंदी के बीच जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में अब एक बार फिर ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की जान जा रही है. ऐसे में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा से ही उल्टा सवाल किया है.

क्या बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा, शराब की जो ये लोग बात कर रहे हैं उन लोगों ने भी तो शपथ लिया था, आज भाजपा को जहरीली शराब से होने वाली मौत नजर आ रही है, लेकिन जब भाजपा 10 साल से ज्यादा बिहार में काबिज थी तो उन्हें ये सब नहीं सूझा. भाजपा जब सत्ता में थी तब कितने लोग मरे, तब तो भाजपा चुप्पी साधे हुए थी.

इसी कड़ी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा, जनता के मुद्दे न उठा कर भाजपा सिर्फ हंगामा मचा रही है. ये तो सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार लोगों के लिए कितना काम कर रही है. इसके बाद भी हम लोगों की सभी शिकायतें सुनने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा हंगामा कर रही है. दोनों दिन सदन हंगामें की भेंट चढ़ गया, इस समय 6 विधेयक हैं जिन पर बहस होनी चाहिए थी लेकिन हंगामे के चलते बहस नहीं हो पा रही.

शराबबंदी पर सदन में हंगामा

बिहार विधानसभा का आज दूसरा दिन था ऐसे में आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम शराबबंदी के खिलाफ नहीं है लेकिन शराबबंदी के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है. अपराध और बलात्कार के मामले राज्य में बढ़ गए हैं. विजय सिन्हा के सवाल पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि जब ये कानून बना था तो आप लोग साथ थे और अब आपको दिक्क्त हो रही है. दूसरी तरफ विजय कुमार सिन्हा के इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि जब कानून बना था तो आप साथ थे अब क्या हो गया.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?