Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पावर बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे’- जहरीली शराब से मौत पर बिहार के मंत्री का बयान

‘पावर बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे’- जहरीली शराब से मौत पर बिहार के मंत्री का बयान

पटना। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार में मंत्री समीर सेठ ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि […]

(समीर सेठ)
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 14:16:11 IST

पटना। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार में मंत्री समीर सेठ ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे।

बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ

एक खेल कार्यक्रम में पहुंचे आरजेडी कोटे से मंत्री समीर महासेठ ने आगे कहा कि बिहार में मिलने वाली शराब जहर है। अगर इन जहरीली शराब को पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाना होगा।

CM नीतीश कुमार ने ये कहा

बता दें कि इससे पहले आज सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।

कई लोगों को फायदा हुआ

बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।

विधानसभा में खोया आपा

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया था। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर नीतीश भड़क गए। इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव