Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी गर्ल आयशा को फैज़ान ने दिया निकाह का ऑफर, 15 लाख मेहर

पाकिस्तानी गर्ल आयशा को फैज़ान ने दिया निकाह का ऑफर, 15 लाख मेहर

    संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा? ब्रेकअप के 1 साल बाद पूरी दुनिया के सामने जाहिर कर दिया अपना प्यार! पोस्ट देख फैंस को लगा झटका ‘बॉलीवुड में काम मिले ना मिले रत्ती भर फर्क नहीं…’ पाकिस्तान जाकर ही मानेंगे दिलजीत दोसांझ? भारत में काम को लेकर […]

पाकिस्तानी गर्ल आयशा को फैज़ान ने दिया निकाह का ऑफर, 15 लाख मेहर
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 23:03:04 IST

 

 

 

नई दिल्ली: बीते दिनों एक पाकिस्तानी लड़की इंटरनेट पर ख़ासा मशहूर हुई थी. इस लड़की को पाकिस्तान समेत हमारे मुल्क के लोगों ने भी तहे दिल से पसंद किया। रातों-रात सोशल मीडिया के जरिये वाकफियत हासिल करने वाली आयशा के चाहने वालों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. आलम ऐसा है कि अब आयशा के आगे रिश्तों की पेशकश हो रही है. हिंदुस्तान के एक शख्स भी हर दिल अज़ीज़ इस हसीना पर अपना दिल हार बैठा और उसे अपने साथ निकाह करने का ऑफर दे दिया है.

फैज़ान चाहते हैं आयशा के साथ निकाह

 

खबर के मुताबिक़ फैज़ान मुंबई के रहने वाले हैं और उन्होंने सहाफ़ियों से एक बातचीत के दरमियान पाकिस्तान की वायरल गर्ल आयशा से निकाह की ख़्वाहिश जाहिर कर दी. जिसके बाद फैज़ान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो अपनी दिली राय दे रहे हैं .बता दें, इस वीडियो में फैज़ान कह रहे हैं कि वह भारत में पाकिस्तानी दूतावास चले जाएंगे और आगामी दिनों में वीजा के लिए अर्ज़ी भी दे देंगे।

 

आयशा को बेशुमार चाहते हैं फैज़ान

फैज़ान का कहना है कि वह उसे बेइंतेहा पसंद करते हैं और उनकी ख़्वाहिश है कि वह पाकिस्तान जाकर आयशा से निकाह कर लें. यही नहीं, वह अपनी तमाम रस्मों-रिवाज़ को मुंबई के साथ-साथ लाहौर में भी कराना चाहते हैं. उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहा कि वो लगातार आयशा की टीम के साथ राब्ते में है. वीडियो के आगे इस शख्स ने आयशा के नाम का ज़िक्र करते हुए तीन बार “कुबूल” भी किया और साथ ही उम्मीद जताई कि आयशा भी अपनी तरफ से उनके इस पैगाम को “कुबूल” करेगी.

 

15 लाख मेहर का भी इज़हार

 

यही नहीं, फैज़ान ने कहा कि उन्होंने मेहर के तौर पर आयशा को 15 लाख रुपये तक देने के बारे में ख़्याल है. पकिस्तान जाकर आयशा के हक मेहर देकर उससे निकाह करेगा और उसे अपनी बीवी बनाकर मुंबई ले आएगा. आयशा के इस वीडियो के मशहूर होने के बाद

 

जल्द आएंगी गाने में नज़र

 

बी-टाउन की बेहद खूबसूरत माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ समेत तमाम पाकिस्तानी अदाकारों जैसे सबा फैसल, हमिमा मलिक ने भी इस गाने पर वीडियो बनाए जिन्हें लोगों ने खूब सराहा. जल्द ही आयशा एक गाने में अपने अदाएं और हुस्न के जलवे दिखाएंगी।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना