Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तवांग मामला: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- ‘पैसे की वजह से राहुल गांधी चीनी भाषा बोलते हैं’

तवांग मामला: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- ‘पैसे की वजह से राहुल गांधी चीनी भाषा बोलते हैं’

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए भारतीय सैनिकों के पिटाई वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। भाजपा के नेता राहुल से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वायनाड सांसद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पैसे की […]

(BJP President JP Nadda)
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 14:22:50 IST

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए भारतीय सैनिकों के पिटाई वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। भाजपा के नेता राहुल से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वायनाड सांसद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पैसे की वजह से राहुल गांधी चीनी भाषा बोल रहे हैं।

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। हम जानते है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस प्रकार से आर्थिक मदद की शायद यही कारण है कि राहुल चीनी भाषा भाषा बोलते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।

सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। सरकार को समझना चाहिए इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, इन मुद्दों पर विदेश मंत्री को भी अपनी सोच अच्छी करनी चाहिए। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव