Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछा PM मोदी से सवाल- देश में ‘चाइना पर चर्चा’ कब?

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछा PM मोदी से सवाल- देश में ‘चाइना पर चर्चा’ कब?

नई दिल्ली : इस समय ताइवान को लेकर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गरमाया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो इस मुद्दे को लेकर बवाल मचा ही हुआ है साथ ही देश की विपक्षी पार्टी लगातार सरकार से सवाल जवाब कर रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने […]

cognres Mallikarjun Kharge,
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 19:28:38 IST

नई दिल्ली : इस समय ताइवान को लेकर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गरमाया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो इस मुद्दे को लेकर बवाल मचा ही हुआ है साथ ही देश की विपक्षी पार्टी लगातार सरकार से सवाल जवाब कर रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है. उनके सवाल ने विपक्ष के हमले को और तेज कर दिया है.

‘चाय पर चर्चा’ पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केंद्र सो रहा है वाले बयान के बाद अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा चीन डोकलाम क्षेत्र में जाम्फेरी रिज तक गतिविधि बढ़ा रहा है. यह भारत के रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर पूर्वोत्तर राज्य के गेटवे के लिए बड़ा खतरा है. इसके बाद खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चाय पर चर्चा’ सत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में चीन पर चर्चा कब होगी?’

राहुल गांधी का विवादित बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव