Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कहां और कैसे मिलेगा देश में डिजिटल रुपया? जानिए इससे जुड़े फायदे

कहां और कैसे मिलेगा देश में डिजिटल रुपया? जानिए इससे जुड़े फायदे

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देश में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये की शुरुआत की गई है। जानकारी के लिए बता दें , आरबीआई द्वारा लॉन्च डिजिटल रुपया का उपयोग देश में दुकानों से लेकर हर तरह की खरीदारी के लिए किया जाएगा। […]

How To Buy Digital Rupee Currency In India
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2022 15:16:29 IST

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देश में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये की शुरुआत की गई है। जानकारी के लिए बता दें , आरबीआई द्वारा लॉन्च डिजिटल रुपया का उपयोग देश में दुकानों से लेकर हर तरह की खरीदारी के लिए किया जाएगा। यह डिजिटल रुपया एक ​लीगल टेंडर के तहत जारी हुआ है , जो कि ओफ्फिकल प्रोसेस के द्वारा होता है। यह एक डिजिटल टोकन के रूप में काम करेगा। गौरतलब है कि देश में e-RUPI की सुविधा नेशनल पेमेंट कॉर्पोशन ऑफ इंडिया की ओर से दी जा रही है। NPCI ही ई-रुपये के पेमेंट के लिए QR code भी जारी कर रहा है जो कि लोगों को ऑनलाइन पेमेंट के आदान – प्रदान में काम आएगा।

ऐसे होगा लेनदेन

इस डिजिटल रुपये से आप व्यक्ति-से-व्यक्ति और व्यक्ति-से-व्यापारी के बीच लेनदेन कर सकते हैं। अगर आप किसी दुकान पर कोई सामान खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है ,आपको दुकानदार के QR कोड को स्कैन करके डिजिटल वॉलेट में जमा ई-रुपी से भी पेमेंट करने का विकल्प मिलता है और किसी भी पेमेंट कंपनी के QR से आप भुगतान करसकते है।

कहां-कहां मिलेगा रुपया

बता दें , भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के 8 बैंकों के साथ डिजिटल रुपया को उपलब्ध कराने की जानकारी दी है , इसके पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में सुविधा शुरू कि जाएंगी। वही दूसरे चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में डिजिटल रुपया मिलना शुरू होगा।

इन बैंकों में मिलेगी सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक , पहले चरण की 4 बैंक है जहां ये सुविधाएं मिलेंगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ये सुविधा उपलब्ध होगी और वहीं दूसरे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के जरिए डिजिटल रुपया मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव