Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपनी फिल्म पठान को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान प्रोमोट करेंगे शाहरुख खान

अपनी फिल्म पठान को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान प्रोमोट करेंगे शाहरुख खान

मुंबई: दुनिया में इस समय फुटबॉल का क्रेज बना हुआ है। आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फुटबाल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी काफी उत्सुक हैं काफी सारे स्टार्स फाइनल मैच देखने कतर पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में शामिल दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2022 20:28:23 IST

मुंबई: दुनिया में इस समय फुटबॉल का क्रेज बना हुआ है। आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फुटबाल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी काफी उत्सुक हैं काफी सारे स्टार्स फाइनल मैच देखने कतर पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में शामिल दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और शनाया कपूर सहित कई स्टार्स हैं। वहीं इस बीच शाहरुख खान भी नजर आएंगे। आपको बता दें, शाहरुख खान भी प्री मैच शो में अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करने वाले हैं। आज यानी रविवार को भारतीय समयानुसार म 8.30 बजे से मुकाबला शुरू होने वाला है।

फिल्म का प्रमोशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने वाले हैं हालांकि पठान को लेकर इस समय देश में काफी बवाल मचा हुआ है। इसके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में शामिल होंगे। जैसा कि सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है।

कैसे शुरू हुआ विवाद

विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोव

कैसा है फिल्म का टीजर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव