Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अभिनेता कमल हासन, राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अभिनेता कमल हासन, राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा

नई दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने बताया है कि वह कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह 24 दिसंबर को दिल्ली में पदयात्रा में हिस्सा लेंगे और राहुल गांधी के साथ कदमताल करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गाधी ने […]

(कमल हासन-राहुल गांधी)
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 11:05:13 IST

नई दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने बताया है कि वह कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह 24 दिसंबर को दिल्ली में पदयात्रा में हिस्सा लेंगे और राहुल गांधी के साथ कदमताल करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गाधी ने हासन को यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।

कई फिल्मी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में अभी तक कई फिल्मी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। जिसमें पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर और अमोल पालेकर का नाम शामिल है। इनके साथ ही पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन भी यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं।

2024 चुनाव से जुड़े फैसले लिए गए

गौरतलब है कि रविवार को कमल हासन की अध्यक्षता में एमएनएम की प्रशासनिक व कार्यकारी समिति और जिला सचिवों की बैठक हुई। मीटिंग के बाद पार्टी ने एक प्रेस रिलीज कर बताया कि हासन ने बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़े कुछ प्रमुख फैसलों की घोषणा की और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस