Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रुम हीटर से निकलती ज़हरीली गैस ने ली दंपती की जान जबकि बच्चे की हालत गंभीर है

रुम हीटर से निकलती ज़हरीली गैस ने ली दंपती की जान जबकि बच्चे की हालत गंभीर है

उत्तरप्रदेश: संभल ज़िले में एक दंपती की रूम हीटर से निकलने वाली ज़हरीली गैस से दम घुटने के कारण मृत्यु हो गई है। पति-पत्नी सर्दी के कहर से बचने के लिए अपने बच्चे के साथ कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे। फिलहाल इनके बच्चे की हालात अभी गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल […]

Poisonous gas emanating from the room heater killed the couple while the condition of the child is critical.
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 11:15:14 IST

उत्तरप्रदेश: संभल ज़िले में एक दंपती की रूम हीटर से निकलने वाली ज़हरीली गैस से दम घुटने के कारण मृत्यु हो गई है। पति-पत्नी सर्दी के कहर से बचने के लिए अपने बच्चे के साथ कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे। फिलहाल इनके बच्चे की हालात अभी गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज डॉक्टरों की एक टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही है।

ठंड के मौसम में रुम हीटर की होती है सख़्त ज़रुरत?

सर्दियों के दौरान हीटर का इस्तेमाल करना हर इंसान की ज़रुरत होती है, मौसम फिलहाल काफी ठंड भरा है और ऐसे माहौल में रुम हीटर ही सबसे कारगर विकल्प मालूम पड़ता है। रुम हीटर के इस्तेमाल के दौरान ऐसी कई सावधानियां होती हैं जिन्हें अगर न बरता जाए तो इका इस्तेमाल काफी ख़तरनाक साबित हो सकता है।

क्या कमरे में रुम हीटर का इस्तेमाल करना जानलेवा हो सकता है?

ठंड के मौसम में तापमान को इंसान के रहने लायक बनाने के लिए हम सभी रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डॉक्टर्स इसके विपरीत हमें इससे जुड़ी तकलीफों के बारे में आगाह करते रहते हैं। अगर हम कमरे में सारी रात हीटर जलाकर सोते हैं तो एक समय के बाद हमें नींद न आने की समस्या से जूझना पड़ सकता है और यही नहीं हमें ड्राई स्किन और कई तह की एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। रुम हीटर से निकलने वाली ख़तरनाक गैस की वजह से आपका दम भी घुट सकता है जिसके चलते इंसान की जान जाने का भी ख़तरा बना रहता है।

कौन सी ज़हरीली गैस रुम हीटर से पैदा होती है?

रुम हीटर से कार्बन मोनोक्साइड गैस निकलती है जो कि दिल के मरीज़ों के सीने में दर्द पैदा कर सकता है। ऐसा देखा गया है कि रुम हीटर से सबसे ज़्यादा ख़तरा बूढ़े और बच्चों को ही होता है।

कैसे रुम हीटर के इस्तेमाल के दौरान हम अपनी हिफ़ाज़त कर सकते हैं?

कभी भी रुम हीटर को घर पर खुद ही लगाने या फिर मरम्मत करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, इसके साथ हमें इसके इस्तेमाल के साथ-साथ रखरखाव का भी पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि सही समय पर इनकी ख़राबियों को दूर किया जा सके।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Tags