Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • राजस्थान: बदमाशों के हौसले बुलंद! दलित परिवार की महिलाओं पर चलाए लाठी-डंडे

राजस्थान: बदमाशों के हौसले बुलंद! दलित परिवार की महिलाओं पर चलाए लाठी-डंडे

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित परिवार से मारपीट का मामला निकलकर सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के उकेरी गांव का है. जहाँ पर अपराधियों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया, जहां हमलावरों ने परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों से जमकर […]

राजस्थान: बदमाशों के हौसले बुलंद! दलित परिवार की महिलाओं पर चलाए लाठी-डंडे
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 16:22:43 IST

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित परिवार से मारपीट का मामला निकलकर सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के उकेरी गांव का है. जहाँ पर अपराधियों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया, जहां हमलावरों ने परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि इस हमले में परिवार की 3 महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दरअसल दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसमें आरोपियों ने गत 15 दिसंबर को पीड़ित परिवार के घर में रखे पशुओं के चारे में आग सुलगा दी थी, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने अब पुलिस में दर्ज करायी है.

 

मामला तफसील से

दूसरी ओर पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की. वहीं, आरोपी ने सुनियोजित तरीके से दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. यही नहीं, दलित परिवार पर हमले यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. जिसके केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर कर गहलोत सरकार को घेरा. मंत्री ने कहा कि यह राजस्थान में जंगलराज का एक और ट्रायल है।

बदमाशों ने घर में लगाई आग

वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 15 दिसंबर को पीड़ित परिवार के घर में आग की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों को गुस्सा आया फिर सभी ने दलित परिवार को फिर से प्रताड़ित किया। वहीं, घटना के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राहुल गांधी के दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी के अलवर दौरे से पहले दलितों पर हमले हो रहे थे, महिलाओं को पीटा जा रहा था, ये राजस्थान में जंगलराज का एक और बड़ा सबूत है.

 

दबंगों ने की हैवानियत

जानकारी के अनुसार, घटना में तीन लोगों के डंडों से बेरहमी से पीटने के बाद उनके पैर फर्सी से काट दिए जिसके बाद तीनों पीड़ितों (हीरालाल, योगेश और सुमित) का इलाज किया जा रहा है. वहीं, 5 अन्य घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल भेजा गया.

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Tags