Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवानों के लिए “पिटाई” शब्द बर्दाश्त नहीं, जयशंकर ने राहुल गांधी को खूब सुनाया

जवानों के लिए “पिटाई” शब्द बर्दाश्त नहीं, जयशंकर ने राहुल गांधी को खूब सुनाया

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में जमकर बयान दिया है. जयशंकर ने भारतीय सैनिकों के लिए “पिटाई” शब्द का इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. जयशंकर ने कहा कि हमें विपक्ष की आलोचना से कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें सैनिकों का अपमान नहीं करना चाहिए। हमारे […]

जवानों के लिए
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 19:07:32 IST

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में जमकर बयान दिया है. जयशंकर ने भारतीय सैनिकों के लिए “पिटाई” शब्द का इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. जयशंकर ने कहा कि हमें विपक्ष की आलोचना से कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें सैनिकों का अपमान नहीं करना चाहिए। हमारे जवानों के लिए “पिटाई” शब्द का इस्तेमाल हरगिज़ नहीं होना चाहिए। 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि चीन ने हमारे सैनिकों को पीटा और वहां से चला गया।

राजनीतिक आलोचना से कोई दिक्कत नहीं

इसके बाद आज एस जयशंकर ने टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, “हमें राजनीतिक आलोचना से कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए।” मैंने सुना है कि मुझे कहा गया है कि मैं अपनी समझ को विकसित करुं, लेकिन मैं हमारे जवानों के लिए “पिटाई” शब्द जैसा आपत्तिजनक शब्द नहीं सुन सकता और ये इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

 

हमारे जवान इस शब्द के लायक नहीं

 

एस जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने सैनिकों की कभी भी आलोचना नहीं करनी चाहिए. यांगत्से में 13,000 फीट की ऊंचाई पर खड़े हमारे सैनिक, हमारी सीमा की रक्षा करते है, ऐसे में वो “पिटाई” शब्द के लायक नहीं हैं।

 

हमारे जवानों को पीट रहे हैं चीनी सैनिक- राहुल गांधी

जैसा कि हमने आपको बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में भारत-चीन सीमा विवाद का ब्यौरा दिया था. उन्होंने साफ कहा कि चीन आक्रामक की नीति अपना रहा है और भारत सरकार सो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार चीन के मुद्दे की अनदेखी कर रही है। चीन ने हमारे 2,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है और हमारे सैनिकों को पीट रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश