Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, टीचर ने पहले पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका

10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, टीचर ने पहले पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका

बेंगलुरु. कर्नाटक में आज यानी सोमवार को एक 10 वर्षीय बच्चे को टीचर ने पहले तो क्लास में जमकर पीटा और फिर उसे पहली मंज़िल से नीचे फेंक दिया जिसके चलते छात्र की मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 20:21:01 IST

बेंगलुरु. कर्नाटक में आज यानी सोमवार को एक 10 वर्षीय बच्चे को टीचर ने पहले तो क्लास में जमकर पीटा और फिर उसे पहली मंज़िल से नीचे फेंक दिया जिसके चलते छात्र की मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मुथप्पा ने लड़के को पहले तो फावड़े से पीटा फिर उसे पहली मंज़िल की बालकनी से नीचे धकेल दिया. मृतक छात्र का नाम भरत बताया जा रहा है, वो चौथी कक्षा का छात्र था.

गडक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश देवराजू का कहना कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है. छात्र की पिटाई से पहले आरोपी टीचर मुथप्पा ने भरत की मां गीता बार्कर की भी पिटाई की थी, जो इसी स्कूल में टीचर भी हैं, फ़िलहाल स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा है, वहीं दूसरी और आरोपी मौके से फरार है.

दिल्ली से भी ऐसा ही मामला आया था सामने

राजधानी दिल्ली के एक प्राइमरी स्कूल की टीचर का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल दिल्ली के एक नगर निगम स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में एक 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया, इसमें बच्ची के सिर में चोट आई, फ़िलहाल उसका हिंदुत्व अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

डीबीजी रोड थाना पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की टीचर ने पहली मंज़िल से नीचे फेंक दिया था. इससे पहले टीचर ने उसकी खूब पीटाई भी की थी.

 

FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान

Parliament Winter Session: आखिर क्यों हुए हवाई यात्रा के टिकट महंगे? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में दिया जवाब