Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह गलत: अनुष्का शर्मा

शादी को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह गलत: अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली से फिलहाल शादी करने नहीं जा रही हैं. उनकी शादी को लेकर जो बातें और कयास लग रहे हैं, वे फिजूल है. ये बातें अनुष्का शर्मा ने कहा.

anushka sharma
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2015 07:53:13 IST
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली से फिलहाल शादी करने नहीं जा रही हैं. उनकी शादी को लेकर जो बातें और कयास लग रहे हैं, वे फिजूल है. ये बातें अनुष्का शर्मा ने कहा. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. लेकिन अब अनुष्का शर्मा ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से नकार दिया है और अफवाह करार देते हुए कहा है कि वह अभी शादी नहीं करने वाली हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने बयान में कहा फिलहाल मैं अपने काम से जुड़ी कमिटमेंट्स को लेकर व्यस्त हैं और खुश हैं. मैं अपने जीवन के बारे में हमेशा ‘ओपन’ रही हूं. मैं सबसे निवेदन करती हूं कि मेरे जीवन को लेकर किसी तरह के कयास न लगाए जाएं. सूत्रों के अनुसार पिछले वीकेंड में अनुष्का शर्मा अपने पिता और विराट के साथ दिखी थीं. अनुष्का के पापा की मौजूदगी में ही दोनों ने लंच किया था.

Tags