Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिर सता रहा कोरोना! मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

फिर सता रहा कोरोना! मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की स्थिति को देखते हुए कल मंत्रियों की एक आपात्कालीन बैठक बुलाई है. बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले से भी दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रख रही […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 21:20:41 IST

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की स्थिति को देखते हुए कल मंत्रियों की एक आपात्कालीन बैठक बुलाई है. बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले से भी दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रख रही थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग किए जाएं और कोरोना से जुड़े देश दुनिया की हलचल पर निगाह बनाए रखें.

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कहा है कि राज्य में कोरोना की बारीकी से समीक्षा की जाएगी और राज्य सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलों पर नजर रखी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी आज शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ कोरोना महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की. वहीं, सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री भी जारी कर दी है. और अब कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सख्ती अपना रही हैं, ऐसे में, पूरे हालात पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन करने का ऐलान किया है.

इतना खतरनाक है ये वेरिएंट

चीन में जिस तरह इस वेरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं उससे ये बात तो साफ है कि यह वेरिएंट बहुत तेज़ी से फैलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट ट्रांसमिट करने में बहुत तेज़ है और इसका इन्क्यूबेशन पीरियड बहुत कम है, और साथ ही यह लोगों को आसानी से संक्रमित करता है. जो लोग टीका लगवा चुके हैं वो लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं, इस संबंध में वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान के वरिष्ठ लेक्चरर मनाल मोहम्मद का कहना है कि BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है, बाकी ओमिक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में ही संक्रमण फैलता था, जब से कोरोना काल की शुरुआत हुई है तब से अब तक कोरोना के कई सारे वेरिएंट्स आए हैं जिनमें ओमीक्रोन सबसे प्रमुख रहा है.

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग