Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • इन लोगों से हमेशा रूठी रहती है माँ लक्ष्‍मी, कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं आता पैसा

इन लोगों से हमेशा रूठी रहती है माँ लक्ष्‍मी, कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं आता पैसा

Astro: ऐसी कई बातें गरुड़ पुराण में कही गई हैं जिसे हिंदू धर्म में महापुराण माना जाता है कि जिन्हें अपनाने से घर में अपार सुख-समृद्धि आ जाती है। इसके साथ ही कुछ ऐसी आदतें भी गिनाई गई हैं जिनसे हमेशा दूर रहने की सलाह दी जाती है। व्यक्ति की ये बुरी आदतें धन की […]

Astro: इन लोगों से हमेशा रूठी रहती है माँ लक्ष्‍मी, कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं आता पैसा
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2022 21:03:15 IST

Astro: ऐसी कई बातें गरुड़ पुराण में कही गई हैं जिसे हिंदू धर्म में महापुराण माना जाता है कि जिन्हें अपनाने से घर में अपार सुख-समृद्धि आ जाती है। इसके साथ ही कुछ ऐसी आदतें भी गिनाई गई हैं जिनसे हमेशा दूर रहने की सलाह दी जाती है। व्यक्ति की ये बुरी आदतें धन की देवी माँ लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं जिससे व्यक्ति हमेशा धन की तंगी का शिकार बना रह जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम, जिन्हें करने से धन की देवी माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

 

इन आदतों से नाराज होती हैं माँ लक्ष्मी

1. कटु वचन

जो लोग दूसरों से कड़वा बोलते हैं वो माँ लक्ष्मी के कभी प्रिय नहीं होते हैं। धन की देवी माँ लक्ष्मी उन लोगों पर कभी कृपा नहीं करती हैं जो बुरा या कड़वा बोलते हैं या फिर गाली-गलोच करते हैं। इसलिए हर स्थिति में हमेशा विनम्र रहें और छोटे-बड़े सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।

 

2. गंदे कपड़े पहनने वाले लोग

 

गंदे कपड़े पहनने वाले और गंदगी में रहने वालों से मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं। इन लोगों के जीवन में कभी भी कृपा नहीं आती है। वे कितनी भी मेहनत कर लें, जीवन में सुख-समृद्धि नहीं आती। ऐसे लोगों पर माँ लक्ष्मी की कभी कृपा नहीं होती इसलिए ऐसे लोगों को चाहिए कि वो रोज़ नहाएं और अपने आस-पास साफ-सफाई रखें व साफ-सुथरे कपड़े पहने।

 

3. देर तक सोने वाले लोग

जो लोग सूर्योदय के बाद भी सोते रहते हैं वे जीवन में कभी भी सुख, सफलता, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य हासिल नहीं कर पाते हैं। ये लोग अपना जीवन दुख और दरिद्रता में व्यतीत करते हैं। इसी तरह शाम के समय सोने वाले लोगों से भी माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं। माँ लक्ष्मी कभी भी उन घरों में नहीं आती जहां लोग देर शाम तक सोते हैं क्योंकि इस समय घर में मां लक्ष्मी के आने का समय होता है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!