Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गाँधी की भारत जोड़ी यात्रा लाल किले पहुँची, कमल हासन और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद

राहुल गाँधी की भारत जोड़ी यात्रा लाल किले पहुँची, कमल हासन और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद

नई दिल्ली: राहुल गांधी नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार शाम दिल्ली के फोर्ट रेड में पहुंची। इस अवसर पर, दक्षिणी भारत के प्रसिद्ध कलाकार और नेता कमल हास और कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे दिखे को राहुल गांधी के साथ मंच पर देखा गया था। आपको बता दें, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने […]

राहुल गाँधी की भारत जोड़ी यात्रा लाल किले पहुँची, कमल हासन और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2022 18:43:24 IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार शाम दिल्ली के फोर्ट रेड में पहुंची। इस अवसर पर, दक्षिणी भारत के प्रसिद्ध कलाकार और नेता कमल हास और कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे दिखे को राहुल गांधी के साथ मंच पर देखा गया था। आपको बता दें, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने 107 दिनों में लगभग तीन हजार किलोमीटर पूरे कर लिए हैं. यह यात्रा ने 108वें दिन दिल्ली में प्रवेश हुई. राहुल के साथ बड़ी संख्या में लोग चल रहे हैं।

Inkhabar

rahul gandhi bharat jodo yaatra

राहुल गाँधी ने साधा निशाना

देश के दक्षिणी सिरे से राजधानी तक लंबी यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा “भारत जोड़ो यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, भय और नफरत के खिलाफ है. लेकिन केंद्र सरकार की सभी नीतियां डर बोने के लिए हैं। वे चाहते हैं कि किसानों, मजदूरों और नौजवानों के दिलों में डर पैदा हो.” कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ”उनकी इस यात्रा का मकसद नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलना है. भाजपा नफरत फैलाती है और हम प्यार फैलाते हैं.

Inkhabar

Bharat jodo yatraa rahul gandhi in delhi on lal quila

लगा भारी जाम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय दिल्ली पहुंची है. इस यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने से भारी भीड़ का भी दिल्ली आगमन हुआ है. राहुल गांधी की इस यात्रा से बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक यादयात प्रभावित हो गया है. जहां आवाजाही में दिल्ली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रशासन ने दिल्ली वासियों को सड़कों से कम से कम गुजरने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक