Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • PCB चीफ की कुर्सी जाने के बाद Ramiz Raja का गुस्सा, बोले- दुनिया को बताऊंगा सच्चाई

PCB चीफ की कुर्सी जाने के बाद Ramiz Raja का गुस्सा, बोले- दुनिया को बताऊंगा सच्चाई

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को PCB का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. लेकिन अब रमीज राजा के तेवर बदले-बदले नज़र आ […]

ramiz raja
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 18:33:37 IST

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को PCB का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. लेकिन अब रमीज राजा के तेवर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. जहां अब उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें PCB चीफ की कुर्सी से हटाए जाने के मसले को वह इंटरनेशनल फोरम पर उठाएंगे.

प्रेशर में है टीम – राजा

बता दें, यह पहली बार है जब राजा ने पीसीबी अध्यक्ष पद से हटने के बाद कुछ कहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कह रहे हैं ‘आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं. ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है. मैं इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने वाला हूं क्योंकि ये पूरी तरह राजनीतिक दखल है. आप किसी को कार्यकाल के बीच में ही हटने के लिए कहते हैं. इस तरह पिछले दरवाजे से लोग आ गए तो क्या होगा. इससे बाबर आजम और पूरी टीम पर प्रेशर भी आ गया है क्योंकि अब उन्हें नयी टीम के साथ काम करना होगा.’

पोल खोल की दी चेतावनी

इसके आगे रमीज कहते हैं, ‘आप इंग्लैंड से सीरीज हारे हुए हैं. मिड सीजन आप प्रबंधन को बदल रहे हैं… किसी को एडजस्ट करने के लिए आप संविधान को बदल देऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है. दुनिया में मैंने ऐसा कहीं होते हुए नहीं देखा है. मैं काफी कमेंट्री कर चुका हूं। मैं एमसीसी का मेंबर हूं और अब मैं ऑक्सफोर्ड में भी लेक्चर देने जा रहा हूं जहां मैं यह मुद्दा जरूर उठाऊंगा.’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार