Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मध्य प्रदेश: पति की मौत देख पत्नी ने भी तोड़ा दम, साथ निकली अर्थी

मध्य प्रदेश: पति की मौत देख पत्नी ने भी तोड़ा दम, साथ निकली अर्थी

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार में एक बुजुर्ग आदमी की अचानक मौत हो गई. जब उनकी पत्नी ने देखा तो उन्होंने भी थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया. इसके बाद दंपति की अर्थी एकसाथ घर से निकली. दंपत्ति के शव का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. साथ […]

Madhya Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 21:57:47 IST

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार में एक बुजुर्ग आदमी की अचानक मौत हो गई. जब उनकी पत्नी ने देखा तो उन्होंने भी थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया. इसके बाद दंपति की अर्थी एकसाथ घर से निकली. दंपत्ति के शव का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

साथ में निकाली गई अर्थी

ग्वालियर में एक बुजुर्ग आदमी की मौत के बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. यह पूरी घटना भितरवार के चिटोली गांव की है. यहां रमेश चंद्र खटीक नाम के बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई.

जब उनकी पत्नी चतरो देवी ने पति को ऐसे देखा तो उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया. इस के बाद दोनों की शवयात्रा एक साथ घर से निकाली गई और अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, भितरवार के चिटोली गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रमेश चंद्र खटीक और उनकी पत्नी 68 वर्षीय चतरो देवी शुक्रवार रात को साथ में भोजन करने के बाद सो गए थे. इस बीच रात में रमेश चंद्र वॉशरूम जाने के लिए उठते हैं और अचानक गिर गए. इस के बाद उनकी मौत हो गई.

इस के बाद जब उनकी चतरो देवी की आंख खुली तो उन्होंने रमेश चंद्र को यहां-वहां देखा तो वह कहीं नहीं दिखे. उसके बाद चतरो देवी जब बाहर आकर देखीं तो पति को अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. पति को इस हालत में देखकर कुछ ही देर में चतरो देवी ने भी अपने प्राण को त्याग दिए।

गांव में पसरा मातम

परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने दंपत्ति को अचेत अवस्था में देखा तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है. इस के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग उन्हें देखने के लिए आने लगे. आसपास के इलाके में दंपति के निधन की खबर चर्चा में आ गयी.

परिजनों के साथ अंतिम यात्रा में भारी संख्या में गांव के लोग भी गए हुए थे. इस के बाद सुबह दंपत्ति की शवयात्रा एक साथ निकाली गयी और एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें, कि चतरो देवी पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रह चुकी थीं और रमेश चंद्र खटीक क्षेत्र में रमेश नेताजी के नाम से चर्चित थे. इस घटना से गांव में मातम पसरा गया है.

सास का सरप्राइज देखकर नई नवेली दुल्हन रह गई दंग और फिर …..

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई ‘