Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “प्यार तो मुझे भी हुआ लेकिन”… आप भी पढ़िए रतन टाटा की लव स्टोरी का मज़ेदार किस्सा

“प्यार तो मुझे भी हुआ लेकिन”… आप भी पढ़िए रतन टाटा की लव स्टोरी का मज़ेदार किस्सा

Ratan Tata Birthday: देश के जाने-माने कारोबारी रतन टाटा न केवल एक व्यवसायी के रूप में जाने जाते है बल्कि एक उदार व्यक्ति के रूप में भी जाने जाते है. रतन टाटा के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह अपने कर्मचारियों को परिवार की तरह मानते है. जब भी उन्हें लेकर कोई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 13:45:36 IST

Ratan Tata Birthday: देश के जाने-माने कारोबारी रतन टाटा न केवल एक व्यवसायी के रूप में जाने जाते है बल्कि एक उदार व्यक्ति के रूप में भी जाने जाते है. रतन टाटा के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह अपने कर्मचारियों को परिवार की तरह मानते है. जब भी उन्हें लेकर कोई बहस होती है तो यह सवाल जरूर उठता है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। खासकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन जाता है। अब रतन टाटा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में दिलचस्प पहलू शेयर किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किया गया है। आज उनका 85वां जन्मदिन है ऐसे में इस मौके पर जानते है कि उनकी शादी क्यों नहीं हो पाई और उनकी लव स्टोरी क्या थी?

पिता से भेद भी हुए

रतन टाटा ने इस पोस्ट में अपने पिता से मतभेद का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा: ‘मैं हमेशा वायलिन बजाना सीखना चाहता था लेकिन मेरे पिता की ख्वाहिश थी कि मैं पियानो सीखूं। मैं अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहता था लेकिन पिता जी चाहते थे कि मैं ब्रिटेन में पढ़ूं। मुझे आर्किटेक्ट बनने में दिलचस्पी थी, लेकिन मेरे पिता ने कहा कि मैं इंजीनियर क्यों नहीं बनना चाहता।

जब मुझे प्यार हुआ

वह कहते हैं: ‘यह एक बड़ा हसीन लम्हा था। मौसम भी सुहावना था। मेरे पास एक कार थी और मुझे नौकरी से भी प्यार था। उसी शहर में मैं अपनी पसंदीदा लड़की से मिला और उससे प्यार हो गया। मैं उससे शादी करने वाला था जब मैंने भारत वापस जाने का फैसला लेना पड़ा क्योंकि मेरी दादी अस्वस्थ थीं। मैंने यह सोचकर वापस जाने की योजना बनाई थी कि जिस लड़की से मैं शादी करना चाहता हूं वह भी मेरे साथ भारत जाएगी। 1962 में इंडोचाइना युद्ध के बाद लड़की के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह भारत आए और कुछ इस तरह ये रिश्ता टूट गया।

Inkhabar

वो इंस्टा पोस्ट जहां जिंदगी के कई पहलुओं को शेयर किया

इस पोस्ट के जरिये रतन टाटा ने जीवन के कई सारे दिलचस्प पहलू साझा किए है. जिस पोस्ट में उन्होंने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया उसके सिर्फ एक हिस्से को ही कई सारे लोगों ने लाइक, शेयर एंड कमेंट किया.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना