Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबियत हुई ख़राब, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबियत हुई ख़राब, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबियत हुई ख़राब, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती गाँधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बता दें , हीराबेन को मंगलवार रात को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हीराबेन को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले […]

Prime Minister Modi's mother Heeraben ill
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 13:43:44 IST

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबियत हुई ख़राब, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

गाँधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बता दें , हीराबेन को मंगलवार रात को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हीराबेन को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। बता दें , अभी कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी अपनी माँ से मिलने हॉस्पिटल पहुंचने वाले है।

4 दिसंबर को मिले थे मोदी

बता दें , PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने गए थे । इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय भी पी थी। जानकारी के मुताबिक , गुजरात चुनाव से पहले मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिलने गए थे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे तो 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी माँ का आशीर्वाद लिया था। लेकिन हाल ही में ये खबर सामने आ रही है की PM मोदी की माँ हीराबेन की तबियत बिगड़ने की वजह से उनको हॉस्पिटल ले जाया गया है।

अस्पताल पहुंचे गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक , अभी थोड़ी देर पहले PM मोदी की मां का हालचाल जानने के लिए गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल अस्पताल पहुंचे है । सूत्रों की माने तो , ऐसा बताया जा रहा है कि अभी हीराबेन की हालत स्थिर है , उसमें कोई बदलाव नज़र नहीं आए हैं। इसके अलावा अभी कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी माँ से मिलने पहुंचने वाले है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार