Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • तलाकशुदा औरत को एक लड़की से हुआ इश्क़, साथ रहने के लिए पार कर दी सारी हदें

तलाकशुदा औरत को एक लड़की से हुआ इश्क़, साथ रहने के लिए पार कर दी सारी हदें

राँची: नई दिल्ली: प्रेम (love) शब्द को सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है. प्यार कब और किससे प्यार हो जाए, इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसी ही एक अजीबोगरीब लव कहानी हो रही है। जिसे जानने के बाद आप भी यही […]

तलाकशुदा औरत को एक लड़की से हुआ इश्क़, साथ रहने के लिए पार कर दी सारी हदें
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 15:28:30 IST

राँची: नई दिल्ली: प्रेम (love) शब्द को सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है. प्यार कब और किससे प्यार हो जाए, इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसी ही एक अजीबोगरीब लव कहानी हो रही है। जिसे जानने के बाद आप भी यही कहेंगे कि वाकई प्यार अँधा होता है. बता दें, झारखंड की कोयला नगरी धनबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है.

 

जहाँ पर दो बच्चों की माँ को एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया। प्यार के ऐसे गुल खिले कि शादी करने का इरादा कर दोनों घर छोड़कर भाग गई। अब जब मामला पुलिस तक पहुंच गया है तो पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों की तलाश में लग गई है. लेकिन इस अनोखे प्यार की कहानी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है

 

क्या है मामला ?

खबर है कि धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र के ब्लॉक सी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की और दो बच्चों की मां पिछले साल 15 दिसंबर से लापता है. परिजनों का कहना है कि दोनों शादी करने की नीयत से घर से भागे थे। खबर है की महिला का तलाकशुदा है. महिला और नाबालिग दोनों के घरवाले उसके लापता होने को लेकर परेशान हैं.

 

पुलिस जुटी तफ्तीश में

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़की और वह तलाकशुदा महिला पूर्व में एक बार और घर से फरार हो चुकी है. दूसरी ओर नाबालिग लड़की के परिजनों का तर्क है कि तलाकशुदा महिला बार-बार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाहती थी, इसलिए नाबालिग की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। यह समलैंगिक प्रेम विवाह है या मानव तस्करी से जुड़ा है, यह लड़की और भागी महिला के बरामद होने के बाद ही साफ़ हो पाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

 

Tags