Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी, Pregnancy और Hollywood में एंट्री तक…. जानिए कैसा गुज़रा आलिया का ये साल

शादी, Pregnancy और Hollywood में एंट्री तक…. जानिए कैसा गुज़रा आलिया का ये साल

नई दिल्ली: साल 2022 बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के लिए बेहद खास रहा है। जिनमें से आलिया भट्ट भी एक है. शादी करने से लेकर बेटी होने तक, उन्होंने हर पल को जी भरकर एंजॉय किया है। अब साल के आखिर में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ शौकीन यादें फैन्स के साथ शेयर की हैं. जिसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 17:50:05 IST

नई दिल्ली: साल 2022 बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के लिए बेहद खास रहा है। जिनमें से आलिया भट्ट भी एक है. शादी करने से लेकर बेटी होने तक, उन्होंने हर पल को जी भरकर एंजॉय किया है। अब साल के आखिर में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ शौकीन यादें फैन्स के साथ शेयर की हैं. जिसे एक्ट्रेस ने पहले शेयर नहीं किया था। आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर रणबीर कपूर से शादी और हॉलिवुड में एंट्री तक की कई फोटोज शेयर की हैं। हम आपके लिए आलिया की ये पहले कभी नहीं देखी गई तस्वीरें लेकर आए हैं क्योंकि इन तस्वीरों पर आलिया के चाहने वाले जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

 

आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीरें

 

आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया। इसमें कई इमेज और वीडियो को एक साथ मर्ज किया गया है। साथ ही, पोस्ट को कैप्शन देते हुए, आलिया ने कैप्शन लिखा “pics that never made it to the gram.” जिसका मतलब है कि वो तस्वीरें जो इंस्टाग्राम पर कभी नहीं देखी गई. आलिया के इस खूबसूरत पोस्ट पर उनके फैंस और चाहने वाले लगातार अपनी रिएक्शन दे रहे हैं.

Inkhabar

बहन शाहीन के साथ भी बिताए लम्हे

इसमें आप एक के बाद एक कई बेतरतीब फोटो और वीडियो देख सकते हैं जो आलिया की बेहतरीन यादों में से एक है. इस वीडियो में आलिया की अपनी बहन शाहीन के साथ सेल्फी भी है. वहीं उनकी मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान के साथ भी प्रेग्नेंसी के दौरान कई अच्छे पल बिताए।

 

हॉलीवुड डेब्यू के सेट की तस्वीरें

 

आपको बता दें, आलिया के लंदन हॉलिडे की कुछ फोटोज भी हैं जहां उनके साथ शाहीन भट्ट नजर आ रही हैं. बता दें कि आलिया ने इसी साल हॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया की फिल्म ‘Heart of Stone’ भी आई है. वहीं इसी साल उनकी जिंदगी में रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा भी आए।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags