Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुसाइड वाले दिन म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थी Tunisha, एक्टर बोले- काश…

सुसाइड वाले दिन म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थी Tunisha, एक्टर बोले- काश…

नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से इस समय पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उनके कई अभिनेता दोस्त उनकी मौत के सदमे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे एक 20 वर्षीय ज़िंदादिल अभिनेत्री एक झटके में अपनी जान दे सकती है. […]

tunisha and shivin
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 20:48:27 IST

नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से इस समय पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उनके कई अभिनेता दोस्त उनकी मौत के सदमे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे एक 20 वर्षीय ज़िंदादिल अभिनेत्री एक झटके में अपनी जान दे सकती है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है. टीवी एक्टर शिविन नारंग को भी तुनिषा की मौत से गहरा सदमा लगा है. शिविन ने भी अभिनेत्री को याद किया है और एक ख़ास बात साझा की है.

तुनिषा की मौत से दुखी हैं शिविन

शिविन नारंग ने साझा किया जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी उसी दिन वो उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे.एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान शिविन ने कहा कि ‘मुझे अभी तक इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि तुनिषा अब नहीं रहीं. मुंबई में तुनिशा और मैं 23 और 24 दिसंबर को म्यूजिक वीडियो शूट करने जा रहे थे.’ शिविन ने आगे बताया कि काफी लंबे समय बाद वह तुनिषा के साथ काम करने पर काफी एक्साइटेड थे. आप ज़रा सोचिए जिस दिन ये हादसा हुआ उसी दिन हम अपना म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे. हालांकि शूटिंग शुरू होने से एक महीने पहले मुझे पता चल गया था कि तुनिषा को किस हेल्थ इश्यूज हैं.’ आगे अभिनेता ने कहा ‘काश मैं उनकी मानसिक स्थिति को समझ पाता.’

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार