Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Suicide : ड्रग्स लेता था शीजान, बदल गई थी अभिनेत्री की जिंदगी

Tunisha Suicide : ड्रग्स लेता था शीजान, बदल गई थी अभिनेत्री की जिंदगी

मुंबई: तुनिषा की मौत से हर कोई सदमे में हैं। इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब तुनिषा की माँ वनिता शर्मा ने शीजान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वालीव पुलिस ने अभिनेत्री की माँ, अंकल पवन शर्मा और ड्राइवर को स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड करने के लिए […]

tunisha sharma
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 18:11:05 IST

मुंबई: तुनिषा की मौत से हर कोई सदमे में हैं। इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब तुनिषा की माँ वनिता शर्मा ने शीजान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वालीव पुलिस ने अभिनेत्री की माँ, अंकल पवन शर्मा और ड्राइवर को स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था। आपको बता दें, 24 दिसंबर को अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अभिनेत्री की माँ ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

ड्रग्स लेता था आरोपी

तुनिषा की माँ ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा – शीजान ड्रग्स लेता था। उन्होंने ये नहीं बताया की उसने कितने तक ड्रग्स लिया। वहीं उनके अंकल ने आरोप लगाया है कि शीजान से मिलने के बाद अभिनेत्री की जिंदगी बिल्कुल बदल गई थी। इसके साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि अभिनेता के कई लड़कियों के साथ संबंध थे।

ये है आरोप

बता दें, अभिनेता पर तुनीषा को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस को शीजान के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत तो नहीं मिला है लेकिन पुलिस ने कस्टडी की मांग की थी ताकि वह इस मामले को अच्छे से खंगाल सके। मालूम हो दोनों की चैट्स को लेकर भी कहा जा रहा है कि दोनों की बातचीत काफी संदिग्ध थी। इसके अलावा दोनों के ब्रेकअप को लेकर भी इस समय शीजान घिरा हुआ है। पुलिस को संदेह है कि शीजान ने ही अभिनेत्री को सुसाइड करने के लिए उकसाया है।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव