Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh News: महिला के सिर में उगा सींग, डॉक्टर समेत सभी हैरान

Madhya Pradesh News: महिला के सिर में उगा सींग, डॉक्टर समेत सभी हैरान

भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के एक महिला के सिर में रहस्यमयी तरीके से सींग उग रहा है। देखने वालों को आंखों पर नहीं हो रहा विश्वास मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले मकरी गांव से […]

महिला के सिर पर सींग
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2022 12:45:02 IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के एक महिला के सिर में रहस्यमयी तरीके से सींग उग रहा है।

देखने वालों को आंखों पर नहीं हो रहा विश्वास

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले मकरी गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां पर रहने वाली एक महिला के सिर में रहस्यमयी तरीकें से सींग उग रहा है। महिला के उगते सींग को देखकर सभी हैरान हैं। इसको देखकर किसी को अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हो रहा है।

सींग उगने से सिर में होता है असहनीय दर्द

बता दें कि महिला के सिर पर उगते सींग को देखकर परिवार समेत डॉक्टर भी दंग रह गए हैं। किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। पीड़ित महिला मिमिया बाई कोरी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से उसके सिर पर सींग जैसा कुछ उग रहा है। इससे उनको काफी दर्द भी होता है, कई बार इसको लेकर डॉक्टर को दिखाया लेकिन उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे में उनको किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई है।

इंसान के सिर पर सींग उगने से हैरान हैं सब

गौरतलब है कि इनके परिवार के लोग आर्थिक स्थिति से इतने सक्षम नहीं हैं कि मिमिया बाई का ईलाज किसी बड़े डॉक्टर से करा सकें। महिला के सिर में सींग जैसा कुछ उगने से उनको पिछले तीन साल से असहनीय दर्द हो रहा है। फिलहाल इस समस्या से निजात के लिए उनको शासन-प्रशासन से मदद की आश है। बहरहाल किसी इंसान के सिर पर सींग उगने की खबर सभी को हैरान कर रही है।