Inkhabar

Cyrus Mistry के बाद Rishabh Pant, वाकई सुरक्षित है मर्सिडीज बेंज?

नई दिल्ली : साल 2022 जाते-जाते क्रिकेट फैंस को बड़ा सदमा लगा है. जहां शुक्रवार यानी आज (30 दिसंबर) क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने उनके फैंस और पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस साल ये दूसरी घटना है जहां Mercedes-AMG GLE 43 4MATIC Coupe बड़े हादसे का शिकार हुई है. 25 सितंबर 2019 […]

rishabh pant and cyrus mistri
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2022 21:34:29 IST

नई दिल्ली : साल 2022 जाते-जाते क्रिकेट फैंस को बड़ा सदमा लगा है. जहां शुक्रवार यानी आज (30 दिसंबर) क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने उनके फैंस और पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस साल ये दूसरी घटना है जहां Mercedes-AMG GLE 43 4MATIC Coupe बड़े हादसे का शिकार हुई है. 25 सितंबर 2019 में इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ऋषभ पंत के नाम पर हुआ था.

 

मर्सिडीज बेंज के एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार होना अब उसकी सुरक्षा और सेफ्टी फीचर्स पर सवाल खड़े कर रहा है. याद हो इस साल मशहूर भारतीय उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी. मिस्त्री का भी एक्सीडेंट Mercedes Benz GLC 220 D 4MATIC में हुआ था. वह अपने दोस्त के साथ मर्सिडीस बेंज में सवार थे जहां उनके दोस्त जहांगीर दिनशॉ पंडोले की भी मौत हो गई थी.

साइरस मिस्त्री के साथ क्या हुआ?

मुंबई की गाइनेकोलॉजिस्ट अनाहिता पंडोले इस कार को चला रही थीं. उनके बगल में पति डेरियस पंडोले भी बैठे थे. साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशॉ ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. उनकी मौत का यही कारण माना जा रहा था. आगे की सीट पर सवार अनाहिता और डेरियस ने सीट बेल्ट लगाई थी. इसलिए उनकी जान बच गई थी. हालांकि उनके पति डेरियस बुरी तरह घायल हो गए थे.

ऋषभ पंत के साथ क्या हुआ?

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट पूरे देश के लिए चिंता बना हुआ है. उनकी सेहत से टीम इंडिया को भी गहरा सदमा पहुंचा है. दरअसल शुक्रवार(30 दिसंबर) उत्तराखंड में पंत की मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान पंत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी में आग लग गई. किसी तरह उन्हें गाड़ी से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं. और उनके शरीर के काफी हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इस दौरान वह खुद ही अपनी मर्सिडीज बेंज चला रहे थे.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इन दोनों हादसों ने अब मर्सिडीज़ बेंज की विश्वसनीयता और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि मर्सिडीज़ की गिनती सबसे सुरक्षित कारों में की जाती है. आपको बता दें, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes ने अब अपनी GLE 43 4MATIC Coupe को बंद कर दिया है। ऋषभ पंत ने सितंबर 2019 में यह कार खरीदी थी, इसका रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2019 को हुआ था। कार में कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद थे। जब गति 80 किमी/घंटा से अधिक हो जाती है और गति 120 किमी/घंटा से अधिक हो जाती है तो लगातार बीप बजता है। गाड़ी 6 एयरबैग से लैस थी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार