Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जोमैटो से 3300 बार ऑर्डर करने वाला बना सबसे बड़ा फूडी, जानिए कौन है शख्स

जोमैटो से 3300 बार ऑर्डर करने वाला बना सबसे बड़ा फूडी, जानिए कौन है शख्स

नई दिल्ली: खास बात यह है कि इस शख्स को जोमैटो ने इस साल का “सबसे बड़ा फूडी” कहा है. शख्स ने जोमैटो से इतनी बार खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया है और इतने पैसे खर्च कर दिए हैं कि ये आंकड़े किसी को भी हैरान कर सकते हैं। लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए अपनी पसंद […]

Zomato Order Food
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2022 14:40:18 IST

नई दिल्ली: खास बात यह है कि इस शख्स को जोमैटो ने इस साल का “सबसे बड़ा फूडी” कहा है. शख्स ने जोमैटो से इतनी बार खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया है और इतने पैसे खर्च कर दिए हैं कि ये आंकड़े किसी को भी हैरान कर सकते हैं।

लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए अपनी पसंद की खाना मंगाते हैं और उसे खाते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो हर रोज कुछ ना कुछ बाहर से मंगाकर खाना खाते हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले एक लड़के ने इतना ऑर्डर किया कि इतिहास रच दिया. इस लड़के ने जोमैटो से इस साल का “सबसे बड़ा फूडी” का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस लड़के ने 3 हजार से अधिर बार ऑर्डर करके खाना मंगाया है।

आंकड़ों के मुताबिक हर दिन 9 बार ऑर्डर

दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार इस लड़के का नाम अंकुर है और यह दिल्ली का निवासी है. अंकुर ने सालभर में जोमैटो से 3330 बार खाना मंगवाया और इस हिसाब से लड़के ने हर दिन करीब 9 बार ऑर्डर दिया. साल के अंत में जोमैटो ने ट्रेंड रिपोर्ट पेश किया है और यह आंकड़ा उसी से सामने आया है।

खाने की लिस्ट में नंबर 1 पर बिरयानी

रिपोर्ट्स के अनुसार जोमैटो को यूजर्स से हर मिनट 186 बिरयानी का ऑर्डर मिले है. इसके अलावा इस साल जोमैटो पर दूसरी सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाला पिज्जा था. जोमैटो यूजर्स ने इस साल हर मिनट में 139 पिज्जा ऑर्डर किए है. वहीं स्वीगी को भी खाना के लिस्ट में सबसे अधिक ऑर्डर बिरयानी का ही मिला है. स्वीगी ने हर मिनट 137 ऑर्डर का लिस्ट सामने किया है.

पसंदीदा खाने की लिस्ट

इसके अलावा सबसे अधिक ऑर्डर होने वाले तंदूरी चिकेन, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, चिकेन फ्राइनड राइस और वेज बिरयानी जैसे खाना शामिल हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो एक बार फिर बिरयानी सबसे पसंदीदा खाने की लिस्ट में शामिल है. फिलहाल दिल्ली के निवासी अंकुर को जोमैटो ने साल का सबसे बड़ा खब्बू कहा है. इसमें अंकुर ने भी सबसे अधिक बिरयानी ही मंगाई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार