Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उर्फी जावेद पर फूटा भाजपा नेता का गुस्सा, कहा- ऐसे खुलेआम…

उर्फी जावेद पर फूटा भाजपा नेता का गुस्सा, कहा- ऐसे खुलेआम…

नई दिल्ली: मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबोगरीब तरीके के पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर उन पर आरोप लगाया जाता है कि उनके ज्यादातर कपड़े न सिर्फ अजीबोगरीब होते हैं, बल्कि उस कपड़े की वजह से बॉडी एक्सपोजर और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलता है। अब इस वजह से बीजेपी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2022 16:53:44 IST

नई दिल्ली: मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबोगरीब तरीके के पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर उन पर आरोप लगाया जाता है कि उनके ज्यादातर कपड़े न सिर्फ अजीबोगरीब होते हैं, बल्कि उस कपड़े की वजह से बॉडी एक्सपोजर और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलता है। अब इस वजह से बीजेपी नेता चित्रा वाघ उन पर जमकर नाराज हो गई हैं. इस पर बेहद कड़े शब्दों में कमेंट करते हुए उन्होंने एक ट्वीट कर मुंबई पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। लेकिन उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर रिएक्शन भी आ रहा है.

 

उर्फी पर क्या बोली चित्रा वाघ?

https://twitter.com/ChitraKWagh/status/1608877744938717190?s=20&t=4qoZKIjV69ActNCl0pZgaA

महाराष्ट्र महिला मोर्चा की भाजपा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उर्फी का एक वीडियो डालते हुए मराठी में लिखा: “छि… SSSSहे… ये क्या चल रहा है मुंबई में।” सड़कों पर, सार्वजनिक जगहों पर बेधड़क अपना नंगापन दिखाती यह बाई… क्या मुंबई पुलिस के पास इसे रोकने के लिए कोई IPC/CRPC की धारा है या नहीं? इसे तुरंत हथकड़ी लगाओ। एक तरफ मासूम महिलाएं और बच्चियां विकृति का शिकार हो रही हैं, वहीं यह बाई और भी खराबी फैलाने में लगी है.

उर्फी जावेद ने दिया जवाब

इस ट्वीट पर उर्फी ने तुरंत जवाब दिया और कहा, “आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के मुद्दे को दबाने का काम कर रहे हैं। सिर्फ मेरे बारे में बात करके जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे है। आप हकीकत में उन महिलाओं के लिए काम क्यों नहीं करते जिन्हें सचमुच में सहायता की आवश्यकता है? महिला शिक्षा का बड़ा मुद्दा है, बलात्कार के हजारों मामले पड़े हैं, आप इन मुद्दों पर आवाज़ क्यों नहीं उठाते?

 

लोग हुए खिलाफ?

 

चित्रा वाघ के ट्वीट करते ही तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए। कोई चित्रा वाघ से कह रहा है कि, ‘दिशा पाटनी और नेहा शर्मा ने इससे भी ज्यादा बोल्ड फोटोशूट कराया है, लेकिन आप उन्हें कुछ नहीं कह सकते’ एक शख्स ने संविधान के आर्टिकल 14 का ज़िक्र किया और कहा: ‘क्या पहनें? अब यह भी आपसे पूछना पड़ेगा क्या?’

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags