Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Haryana : खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफ़ा, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप पर दर्ज़ हुई थी FIR

Haryana : खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफ़ा, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप पर दर्ज़ हुई थी FIR

चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने अब अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. बता दें, रविवार को यौन शोषण मामले में उनके खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. खेल मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की […]

Haryana Minister sandeep singh
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2023 12:54:48 IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने अब अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. बता दें, रविवार को यौन शोषण मामले में उनके खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. खेल मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई. पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था.

आरोपों को झुठलाया

महिला कोच द्वारा सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने मीडिया से कहा कि वह खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं. बता दें, उन्हें पहले ही पद से हटाने की मांग की जा रही थी. इसके अलावा उन्होंने उनपर लेडी कोच द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है. संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसे आरोप मढ़े जा रहे हैं.

DGP ने गठित की कमेटी

हरियाणा के DGP ने इस मामले में एसआईटी कर दी है. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच विवाद मामले में आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक अब जांच करेंगे हैं. एसआईटी को डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से चांच करें। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपे.

लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

गौरतलब है कि महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लेडी कोच का कहना है कि संदीप सिंह ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर यौन उत्पीड़न किया है. आरोप है कि भाजपा मंत्री ने अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को की तो उनकी ओर से कोई मदद नहीं मिली. दूसरी ओर मामले को लेकर लगातार विपक्ष खट्टर सरकार पर हमला कर रहा है. इसी बीच मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा आ गया है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव