Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली आउटर में दर्दनाक हादसा, बलेनो गाड़ी से टकराई स्कूटी, लड़की की मौत

दिल्ली आउटर में दर्दनाक हादसा, बलेनो गाड़ी से टकराई स्कूटी, लड़की की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस एक्सीडेंट में एक लड़की की मौत हो गई है। मृत लड़की के शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं। मामले से जुड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2023 17:40:37 IST

नई दिल्ली। दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस एक्सीडेंट में एक लड़की की मौत हो गई है। मृत लड़की के शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं। मामले से जुड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को हत्या और गैंगरेप बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। वास्तव में ये एक एक्सीडेंट है।

पूरा मामला क्या है? जानिए

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक लाश बंधी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की ओर जा रही है। इसके बाद जानकारी देने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया। सूचना के आधार पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।

न्यूड अवस्था में मिली बॉडी

जानकारी के मुताबिक इसी दौरान पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की न्यूड अवस्था में पड़ी हुई बॉडी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अस्पताल भेजा, जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में लड़की की स्कूटी भी मिल गई।

पांचो आरोपी पकड़े गए

गौरतलब है कि मामले की जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर तक गई, जिसकी वजह से उसके कपड़े फट गए। पुलिस ने पांचो आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव